लालू परिवार में बिखरावः फिर छलका रोहिणी आचार्य का दर्द! बोलीं- किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो

The Lalu family split: Rohini Acharya's pain spilled out again! She said, "May no home have a daughter or sister like Rohini."

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में महासंग्राम छिड़ता नजर आ रहा है। तेज प्रताप यादव के बाद अब रोहिणी आचार्य ने बगावती सुर अपनाए हैं। उन्होंने आज फिर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया। गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाई गई। मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी। रोहिणी ने कहा कि कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो। इससे पहले रोहिणी ने शनिवार को भी एक्स पर पोस्ट करके कहा था कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। रोहिणी ने ये भी कहा था कि संजय-रमीज का नाम लेने पर परेशान किया जाता है। रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने पर कहा था कि मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है। सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है।