रुद्रपुर: अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा! परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज एक बड़ा मामला हो गया। यहां आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जबरदस्त हंगामा किया और अस्पताल के बाहर मृतका के शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली 28 वर्षीय सुमन के सिर में दर्द होने के कारण उसे 31 मार्च को रुद्रपुर के आवास विकास स्थित द न्यूरो सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सुमन की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर लाखों रुपए लिए। इतना ही नहीं जब महिला की मौत हो गई तो भी अस्पताल प्रबंधन ने मौत की जानकारी परिजनों को नहीं दी, बल्कि इलाज के नाम पर 70 हजार रुपए ले लिए। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की और मृतका के शव को स्टेचर पर रखकर सड़क भी जाम की। इस दौरान पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक शिव अरोरा और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और काफी जद्दोजहद के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विधायक शिव अरोरा ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही है।