रुद्रपुरः मामूली विवाद में दबाया नाबालिग का गला! हालत गंभीर, मौहल्ले में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां ठाकुरनगर में कुछ अज्ञात लोगों ने एक नाबालिग बच्चे का गला घोंट दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अन्यत्र रेफर करने की बात कही जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक मामूली बात पर बच्चे का गला घोंटा गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे का नाम दीपक बताया जा रहा है। वहीं मारपीट करने वाले भी नाबालिग बताए जा रहे हैं।