उत्तराखंड तकनीकी विवि में प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन शुरू! प्लेसमेंट पोर्टल पर छात्रों से सीधे संपर्क करेगी कंपनी 

Provisional registration started in Uttarakhand Technical University! The company will directly contact the students on the placement portal

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून (यूटीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एडमिशन को लेकर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए प्रोविजनल पोर्टल शुरू कर दिया गया है। यूटीयू के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह की अध्यक्षता में सभी संबद्ध कॉलेज और कैंपस संस्थाओं के डायरेक्टर के साथ एक बैठक हुई। बैठक में आगामी प्रवेश सत्र को लेकर चर्चा हुई। वहीं बैठक में सभी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की कार्रवाई को अमल में लाने पर चर्चा हुई। 

उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (उत्तराखंड तकनीकी विवि) के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि सत्र 2025-26 में एडमिशन लेने से पहले प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिसमें कोई भी योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर पोर्टल पर अपनी च्वॉइस भर सकता है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने पहले प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोविजनल पोर्टल भी शुरू कर दिया है, जिस पर सभी छात्र अपने कॉलेज और ब्रांच च्वॉइस भर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जागरूक करने, सब्जेक्ट च्वॉइस और सिलेबस की जानकारी आदि भरने के लिए प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। इस प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के आधार पर एडमिशन अंतिम नहीं होगा। बल्कि इसके लिए प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय की होने वाली आगामी ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होगा। 

बता दें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया जैसी नियामक संस्थाओं की ओर से जारी एडमिशन शेड्यूल के बाद विश्वविद्यालय भी अपना ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को कहा गया है कि वो ज्यादा से ज्यादा च्वॉइस लॉक करें। जिससे सीट आवंटन की संभावना ज्यादा बने।  विकल्प भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस संस्थान या ब्रांच में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, उसे ही भरें। वहीं, बैठक में आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया।  जिसमें आगामी 5 अगस्त 2025 से सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके आधार पर सभी संस्थाओं को फॉलो करना होगा। बैठक में विश्वविद्यालय ने एक प्लेसमेंट पोर्टल को भी लॉन्च किया। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे और फिर संबंधित कंपनी पंजीकृत छात्रों से सीधे संपर्क कर उनके प्लेसमेंट संबंधी प्रक्रिया को अमल में लाएगी।