प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर! ₹280 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi on a two-day visit to Gujarat from today! Will inaugurate projects worth ₹280 crore

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे। 30 अक्टूबर को वे केवड़िया के एकता नगर जाएंगे और शाम करीब 5:30 बजे एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे वे आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। 31 अक्टूबर को सुबह करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। 

प्रधानमंत्री एकता नगर में विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।  इन परियोजनाओं का उद्देश्य पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाना, पहुंच में सुधार करना और क्षेत्र में स्थायित्व से जुड़ी पहलों का समर्थन करना है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व-संध्या पर आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप' है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स- आरंभ 6.0 में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं। 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मोदी एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड देखेंगे जिसमें 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा 'सूर्य किरण' फ्लाईपास्ट आदि शामिल हैं।