पिरान कलियर: सेवा सुशासन और विकास के तीन साल पूरे! "जन सेवा" थीम पर लगा शिविर, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शम्स और ब्लॉक प्रमुख राव ने गिनाई उपलब्धियां

Piran Kaliyar: Three years of service, good governance and development completed! Camp organized on the theme of "public service", Waqf Board Chairman Shams and Block Pramukh Rao counted the achievem

हरिद्वार। राज्य सरकार के सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "जन सेवा" थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन ब्यूटी पैलेस रहमतपुर, विधानसभा क्षेत्र पिरान कलियर मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, ब्लॉक प्रमुख लुबना राव और भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख लुबना राव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में महिलाओं को सम्मान मिल रहा हैं। पहले बेटियों को पढ़ने नही दिया जाता था, लेकिन सरकार ने बेटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला कर महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल में प्रदेश की सडको को  गढ़ा मुक्त करने का कार्य किया गया हैं। सरकार की योजना अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया हैं। वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सरकार ने अपने तीन साल में ईमानदारी से कार्य हर योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के तीन साल बेमिसाल रहे हैं। उन्होंने जो वादे किए उन्हें पूरा करने का कार्य किया गया हैं।उत्तराखंड में आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपए तक इलाज मुफ्त मिल रहा हैं।

उन्होंने कहा कि यह सरकार आपकी हैं और आपके लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा हैं। सरकार में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा हैं। डॉ. मधु सिंह ने कहा कि सरकार के तीन साल पूरे करने पर बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 30 हजार महिलाओं को स्वरोजगार देने का कार्य किया गया।उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून बनाया गया। यूसीसी कानून लागू कर उत्तराखंड को अग्रिन राज्य बनाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार विकास कर रही हैं और सेवा सुशासन की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़े रही हैं।

कार्यक्रम में ग्रामोत्थान परियोजनान्तार्गत दो सीएलएफ को 35–35 हजार रूपये के चेक वितरित किए गए। 8 व्यक्तियों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा एक व्यक्ति को शादी अनुदान, दो वृद्धावस्था पेंशन, एक व्यक्ति को दिव्यांग पेंशन का लाभ मौके पर ही स्वीकृत करते हुए लाभान्वित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा लगभग 113 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाई वितरित की गई। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही फॉर्म भरवाए गए। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल, सहायक खंड विकास अधिकारी केके कांडपाल, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, मुनेश सैनी, सुरेश सैनी सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष, क्षेत्रीय जनता व अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।