Awaaz24x7-government

पर्वतीय लोकविकास समिति ने किया उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसदों का सार्वजनिक अभिनंदन व संवाद कार्यक्रम 

Parvatiya Lok Vikas Samiti organized a public felicitation and dialogue program for the newly elected MPs of Uttarakhand

नई दिल्ली,कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसदों के अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी  उत्तराखंड आर्थिक  प्रकोष्ठ के  सहसंयोजक चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली ने की। 

 उत्तराखंड के नव निर्वाचित लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,अजय टम्टा अजय भट्ट के साथ राज्यसभा के सांसद नरेश बंसल, महेंद्र भट्ट  और डॉ. कल्पना सैनी का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी  दुष्यंत  कुमार गौतम  अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में सम्मिलित हुए। नई  दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सांसद  सुश्री बाँसुरी स्वराज का भी इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने देवभूमि के लोगों की सादगी और संकल्प शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में आज शीर्ष पदों पर उत्तराखंड की प्रतिभाएं अपनी योग्यता और क्षमता का बखूबी प्रदर्शन कर रही हैं। सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने देश में सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली से मात्र ढाई घंटे में देहरादून जाने वाले हाईवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। सांसद बांसुरी स्वराज ने उत्तराखंड राज्य से अपनी मां सुषमा स्वराज के राज्यसभा कार्यकाल और दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में उत्तराखंड समाज के लोगों से मिले अपनत्व को बहुत ही भावुक ढंग से अभिव्यक्त किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन उत्तराखंड के लोगों की आपसी एकता और भाईचारे की अनूठी  मिसाल पेश करते हैं। पूर्व रक्षा राज्यमंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में अरुणाचल प्रदेश में वीरता का परचम फहराने वाले जसवंत सिंह नेगी के शौर्य और पराक्रम की बात कही

 वहीं अजय भट्ट ने ठंडो रे ठंडो गीत सुनाकर उत्तराखंड की बोली भाषा में संवाद करने की बात भी कही। उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद डाॅक्टर कल्पना सैनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल उत्तराखंड सरकार के विजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का उपलब्धियां गिनवाई। समारोह के अध्यक्ष और मुख्य आयोजक राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि यह आयोजन स्वयं में ऐतिहासिक और अद्वितीय इस बात में रहा कि सभी सांसदों का उनके लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने अभिनंदन किया और इसमें अपने -अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर बात रखी। खैट पर्वत में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग विद्यापीठ के विभिन्न परिसरों के विस्तार,इंद्रमणि बडोनी के स्वप्न खतलिंग धाम के विकास,जनजातीय क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के औद्योगिक संस्थान,,जिला स्तर पर युवा कौशल विकास केंद्र और उत्तराखंड के गुमनाम नायकों के संग्रहालय की स्थापना आदि के कार्य अपने क्षेत्र के सांसदों के माध्यम से पूर्ण करवाने हेतु सहज संवाद पर जोर दिया। पर्वतीय लोकविकास समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार में मीडिया सलाहकार प्रो. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि वास्तव में यह उत्तराखंड का समय है ,अब हमारे नए सांसद दोनों सदनों में मुखर होकर अपनी बात रख रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य को केंद्रीय बजट दिल खोलकर मिल रहा है तो यदि सांसदों से संवाद रहेगा तो निश्चित रूप से प्रत्येक जिला और घाटी ही नहीं देवभूमि का हर गांव आबाद होगा,समिति की यही सोच है। इस समारोह में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पार्षद डाॅ. मोनिका पंत, निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा,उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जोत सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता आर. पी. रतूड़ी, भाजपा हिमालय  परिवार के प्रभारी उदय शर्मा,वरिष्ठ नेता गोपाल उप्रेती, शशि बडोला, भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक श्यामलाल मजेड़ा,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन सुन्द्रियाल,पूर्व राज्यमंत्री सचिदानंद शर्मा पोखरियाल, भाजपा नेता नरेंद्र लडवाल, भाजपा उत्तराखंड के कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा,विनोद कबटियाल,दिनेश डिमरी, विजय सती,कमल घिल्डियाल, संजय तडियाल,मुरार सिंह कंडारी,दीवान रावत,बीर सिंह राणा,महावीर नैनवाल,उदय ममगाई राठी,अनिता बिष्ट, मंजू बिष्ट,शशि मोहन रावत,आरपी घिल्डियाल,प्रो. वीरेंद्र सिंह नेगी, डॉ.हंसराज सुमन,प्रो.हरेंद्र असवाल, डॉ.राजेश्वरी कापड़ी,श्रीमती विमला रावत, वरिष्ठ पत्रकार अभिनव कलूडा , मीना कंडवाल, उषा ममगाईं, ममता थपलियाल,अंजना गौड, विजयलक्ष्मी शर्मा, अनीता नयाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार प्रदीप कुमार वेदवाल ने किया।