हरियाणा में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस! तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

चंडीगढ़। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। 29 से 31 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ। राज्यस्तरीय समापन समारोह कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। इस अवसर पर अलग-अलग जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने पहुंचकर खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित किया।
खेल विभाग ने ‘खेल युक्त-नशा मुक्त हरियाणा’ थीम पर साइक्लोथॉन जैसी प्रेरक गतिविधियों का आयोजन कर युवाओं और खिलाड़ियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हरियाणा के पंचायती राज एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर आज सोनीपत में आयोजित जिला स्तरीय खेल दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर मेजर ध्यानचंद को श्रद्घांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को खेल दिवस की बधाई दी और राज्य सरकार की खेल नीतियों एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि खेलों में सुपर पावर है हरियाणा, ओलंपिक हो या एशियाड सबसे ज्यादा पदक हमारे खिलाडिय़ों के आते है। इससे पूर्व उन्होंने खेल दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथॉन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज तेज बारिश के कारण भी सैकड़ों की संख्या में यहां पहुंचे युवाओं के जज्बा व जनून दिखाता है कि आने वाले भारत का भविष्य स्वर्णिम है और इन्ही युवाओं की शक्ति से हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित बनेगा और क्षेत्र में अपनी नई उठान भरेगा। कार्यक्रम में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, मेयर राजीव जैन, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, खिलाड़ी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया । नशामुक्ति के संदेश के साथ यह यात्रा शुरू हुई, जिसमें खिलाड़ियों, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी तथा गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पूर्व उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि “शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम है।” उन्होंने “फिट इंडिया, पैन इंडिया” का नारा दोहराते हुए कहा कि खेलों को अपनाने से न केवल व्यक्तिगत जीवन में सुधार होगा, बल्कि समाज भी स्वस्थ बनेगा। कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि “हर नागरिक को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल मैदान में अवश्य बिताना चाहिए। अगर शरीर स्वस्थ रहेगा, तो नागरिक स्वस्थ रहेंगे और नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश की तरक्की निश्चित है। अंत में उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने, स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारतीय खेल जगत का वह नाम हैं, जिन्हें पूरी दुनिया में हॉकी का जादूगर कहा जाता है। कृषि मंत्री बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को खेलों से लगाव होगा तो वे नशे जैसी बुराई से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम नशे जैसी बुराई से दूर रहेंगे और अपना ध्यान खेलों पर केंद्रित करेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। इसलिए हमें नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहना ही मेजर ध्यानचंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों एवं युवा खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर झज्जर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और हरी झंडी दिखाते हुए साइक्लोथॉन को रवाना किया। राज्य मंत्री श्री नागर ने स्वयं भी साइकिल यात्रा में साइकिल चलाकर नशा छोड़ने और खेल अपनाने का प्रेरक संदेश समाज को दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत विजेता को 4 करोड़ और कांस्य विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। साथ ही खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण का भी लाभ दिया जाता है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि युवा खेलों से जुड़े और खेलों के माध्यम से समाज को सही दिशा मिले। इस अवसर पर बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्तियों गरिमामई उपस्थिति रही।