नैनीतालः घूमने के लिए बरेली से नैनीताल आ रहे थे पर्यटक! नैना गांव के पास खाई में गिरी कार, एक की मौत

Nainital: Tourists were coming to Nainital from Bareilly to visit! Car fell into ditch near Naina village, one dead

नैनीताल। नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक नैनीताल के नैना गांव के समीप मध्य रात्रि कार के खाई में गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विस सहित एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 200 मीटर गहरी खाई से 4 घायलों को बाहर निकालकर 108 स्वास्थ्य सेवा की मदद से बीडी पाण्डेय अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी सेवा में तैनात डॉक्टर ने घायल 26 वर्षीय मौजूम खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 अन्य गम्भीर रूप से घायलों का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार बरेली के पर्यटक मध्य रात्रि अपनी कार से नैनीताल आ रहे थे। तभी नैनीताल हल्द्वानी में नैना गांव व बेलुवाखान के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।