नैनीतालः मां मनसा देवी मंदिर में फिर घुसे चोर! दानपात्र खंगाला, घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश

नैनीताल। खुर्पाताल में मां मनसा देवी मंदिर में एक बार फिर चोरों ने धावा बोलते हुए दानपात्र खाली कर दिया। इस दौरान बेखौफ चोर चढ़ावे का सामान भी उठा ले गए। घटना से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में सड़क किनारे स्थित मंदिर में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में अज्ञात चोरों ने मंदिर की ग्रिल और खिड़कियां तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और दानपात्र में रखी नगदी पार कर ली। यही नहीं मंदिर से चढ़ावे की घंटियां भी चोरी कर लिए। वहीं मंदिर में रखी मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। मंदिर के अध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आज सुबह जब वो मंदिर पहुंचे तो यहां के हालात देखकर हक्के-बक्के रह गए। मंदिर की खिड़की टूटी हुई थी और दानपात्र से चढ़ावा गायब था। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना मंगोली चौकी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मंदिर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।