नैनीतालः पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी! हसीन वादियों का उठा रहे लुत्फ, होटल पैक

Nainital: The lake city is bustling with tourists! People are enjoying the beautiful valleys, hotels are packed

नैनीताल। मैदानी इलाकों में लगातार पढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक अब पहाड़ों का रूख करने लगे हैं। वीकेंड के चलते इन दिनों सरोवर नगरी में पर्यटकों की खासी रौनक देखने को मिल रही है। भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं और यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से जहां खासी रौनक दिखाई दे रही है, वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं पर्यटकों की भीड़ से नैनीताल में होटलों के कमरे एडवांस बुकिंग पर चल रहे हैं। यही यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानों में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए कुछ पल सुकून से बिताने अपने परिवार के साथ यहां आए हैं, यहां के मौसम और ठंडी हवाएं व हसीन वादियां में आकर सुकून की अनुभूति हो रही है।