नैनीतालः पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स बढ़ाए जाने का मामला! उठने लगे विरोध के सुर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बड़ी बहस, लोगों ने पालिकाध्यक्ष को भेजे पत्र

Nainital: The issue of increasing parking fees and toll tax! Voices of protest started rising, a big debate started on social media, people sent letters to the municipal president

नैनीताल। यूपी, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड की यूके 04 नंबर की गाड़ियों को छोड़कर दूसरे जिलों के नंबर रखने वाले लोगों को अब नैनीताल आने पर और ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़ेगा। टोल टैक्स में इजाफा होने के साथ ही पार्किंग शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में टूरिस्टों को नैनीताल में प्रवेश करने के लिए अतिरिक्त रुपये चुकाने होंगे।
इस मामले पर सोशल मीडिया सहित आम जनता ने भी खासा रोष जताया है।। इसी के मद्देनजर नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष से इन बढ़े हुए शुल्क को घटाने की मांग की जा रही है। सभासद हरगोविंद सिंह रावत ने पालिकाध्यक्ष को लिखे ज्ञापन में कहा कि नैनीताल में जिला मुख्यालय एवं उच्च न्यायालय होने के कारण प्रदेश के नागरिकों का शासकीय एवं न्यायिक कार्य हेतु नैनीताल आना जाना लगा रहता है। ऐसे में शुल्क बढोत्तरी के कारण नैनीताल आने वाले नागरिकों को अतिरिक्त आर्थिक भार की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने टोल शुल्क बढ़ोत्तरी में पुनः विचार कर शुल्क को कम करने की मांग की है। वहीं हल्द्वानी निवासी दीपक दानी ने भी पालिकाध्यक्ष को भेजकर टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क कम करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि विगत दिनों से पालिका ने टोल टैक्स एवं पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी की है, जो आम आदमी की पहुंच से बहुत बाहर है। कहा कि जिला मुख्यालय होने के कारण आए दिन स्थानीय लोगों का नैनीताल आना-जाना होता है, ऐसे में लोगों को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने इस मामले में पुनः विचार करने की मांग की है।