नैनीतालः तो क्या सूखाताल में पार्किंग के नाम पर हो रही है अवैध वसूली! नियम शर्तों में 8 घंटे के 100 रूपए, लेकिन लिए जा रहे 150 रूपए

Nainital: So is illegal collection being done in the name of parking in Sukhatal! The rules and conditions say 100 rupees for 8 hours, but 150 rupees are being charged

नैनीताल।

नैनीताल में इन दिनों टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी का मामला खूब छाया है। जहां लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं पालिका प्रशासन इसे सही बता रहा है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बहस छिड़ी हुई है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नैनीताल के सूखाताल में पार्किंग शुल्क के नाम पर 50 रूपए अधिक वसूले जा रहे हैं। पार्किंग के नियम शर्तों में साफ लिखा है कि 8 घंटे पार्किंग का शुल्क 100 रुपए जीएसटी सहित होगा, लेकिन मौके पर पर्ची 150 रूपए की काटी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस पार्किंग का टेंडर पिछले साल 1 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ और तब से अब तक ये 150 रूपए ही वसूल रहे हैं। ऐसे में लगातार पर्यटकों से 50 रूपए अधिक वसूले जा रहे हैं, जो कहीं न कहीं पर्यटकों और आम लोगों के साथ अन्याय है। इसके अलावा सूखाताल पार्किंग के लिए जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल और ठेकेदार के बीच हुए समझौते की अन्य शर्तों का भी पालन नहीं किया जा हैं। जैसे साइट पर पार्किंग की दरें प्रदर्शित करने वाला कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है,पार्किंग की इलेक्ट्रॉनिक रसीदें अभी तक जारी नहीं की गई है, पार्किंग क्षेत्र की दैनिक आधार पर सफाई भी नियमित रूप से नहीं की जा रही है।

 

फिलहाल इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासनिक अमला इस मामले में क्या एक्शन लेता है।