नैनीताल: सनवाल स्कूल में आयोजित हुई पीटी ड्रिल! विभिन्न प्रैंप के साथ बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुति
नैनीताल के प्रसिद्ध सनवाल स्कूल में आज नर्सरी से कक्षा 8 तक ड्रिल पीटी आयोजित की गई,जिसमे अलग अलग प्रैंप यूज कर बच्चो ने ड्रिल पीटी प्रस्तुत की। फिजिकल ट्रीटमेंट यानी पीटी और साथ प्रैंप का इस्तेमाल करना बेहद आकर्षक लगता है। इस दौरान बच्चो ने छड़ी,गुब्बारे,गोल्डन रिंग्स,पेपर्स फैन,छाता,रिबन,रुमाल,झंडे,हैट्स, इत्यादि का इस्तेमाल कर पीटी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ड्रिल पीटी लगभग एक घंटा तक चली।ड्रिल पीटी के बाद बच्चो को रिफ्रेशमेंट के तौर पर कोल्ड ड्रिंक्स और पैटीज दी गई।
ड्रिल पीटी का शुभारंभ स्कूल बैंड की मधुर धुन से किया गया। इसके बाद मार्च पास्ट में विद्यार्थियों ने भाग लिया। पीटी ड्रिल के बाद स्कूल की प्रधानाचार्या ए एमेनुअल ने सभी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और कहा कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है,उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा बच्चों में शारीरिक शिक्षा के लिए विद्यालय में पीटी करवाई जाती है। आज के डिजिटल दौर में बच्चो का सर्वांगीण विकास का ध्यान रखना एक बड़ी चुनौती है और हमारा प्रयास है कि हम हर विद्यार्थी को इसमें आगे लाए। इस दौरान प्रधानाचार्या के अलावा विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।