नैनीतालः पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात! बोर्ड बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय, सभासदों ने दी सहमति

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में लंबे समय से चल रही पार्किंग की समस्या से जल्द ही निजात मिलने जा रही है। जिसे लेकर आज संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नैनीताल नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष और सभासदों के साथ हुई बोर्ड बैठक में अशोक पार्किंग को डबल स्टोरी पार्किंग बनाए जाने का निर्णय लिया है। पार्किंग निर्माण पर सभी सभासदों ने अपनी सहमति दे दी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि 5 करोड़ की लागत से बनने जा रही डबल स्टोरी पार्किंग में पहले की अपेक्षा दोगुने वाहन पार्क किए जा सकेंगे। पार्किंग का निर्माण कार्य 10 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। दिसंबर माह तक पार्किंग बन कर तैयार हो जाएगी। पार्किंग निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे पालिका को सौंप दिया जाएगा, जिससे पालिका की आय में वृद्धि होने के साथ ही पार्किंग की समस्या से भी कुछ हद तक निजात मिल सकेगी।