नैनीतालः अब सरोवर नगरी आना पर्यटकों को पड़ेगा महंगा! पालिका ने बढ़ाया टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क, बोर्ड बैठक में पारित हुए कई अहम प्रस्ताव

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में पालिका की आय बढ़ाने को लेकर आज एक विशेष बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में लेक ब्रिज टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क सहित पालिका आवासों का किराया बढ़ाने को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित हुए। अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि पालिका की आय बढ़ाने के लिए पालिका ने लेक ब्रिज टोल टैक्स के बायलॉज में संशोधन करते हुए पालिका ने लेक ब्रिज टोल टैक्स सहित नगर की सभी पार्किंगों को स्वयं चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बाहरी वाहनों के प्रवेश शुल्क 300 रूपए और स्थानीय वाहनों से 200 रूपए रुपए लेक ब्रिज टोल वसूला जाएगा, जबकि बाहरी मोटरसाइकिल सवारों से 100 रूपए प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। वहीं पालिका द्वारा पार्किंग शुल्क 250 रूपए को बढ़ाकर 500 रूपए कर दिया गया है।