नैनीताल:कृष्णापुर वार्ड की प्रत्याशी कविता गंगोला रसोई गैस चूल्हे का चुनाव चिन्ह मिलने के बाद बोलीं:ये आम जनता से जुड़ा हुआ चिन्ह है,सिर्फ कागजों में नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर होगा वार्ड का चहुंमुखी विकास!
नैनीताल
निकाय चुनाव के लिए आज निर्वाचन आयोग ने नैनीताल के कृष्णापुर वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी कविता गंगोला को चुनाव आवंटित कर दिया है,उनका चुनाव चिन्ह रसोई गैस का चूल्हा होगा,कविता गंगोला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गैस का चूल्हा हर घर की पहचान है ये चुनाव चिन्ह आम जनता से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है,इसके बिना घर की रसोई सुनी होती है।इस चुनाव चिन्ह के जरिए हम हर घर तक पहुंचेंगे और मुझे यकीन है कि आम जनता अपना विश्वास मुझपर दिखाते हुए चुनाव चिन्ह रसोई गैस के चूल्हे पर मोहर लगाकर भारी मतों से अपनी बहन को विजयी बनाएंगी।
उन्होंने ये भी कहा कि ये चुनाव मैं नहीं लड़ रही हूं बल्कि कृष्णापुर वार्ड का प्रत्येक नागरिक ये चुनाव यहां के विकास के लिए लड़ रहा है,क्योंकि यहां का विकास प्रत्येक नागरिक चाहता है,और हम कागजों से ऊपर उठकर ज़मीनी स्तर पर काम करके जन समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से समाज सेवा के माध्यम से जो कुछ भी उन्होंने किया है उसका आज मुझे जनता के भरपूर सहयोग और प्यार के रूप में फल मिल रहा है। प्रत्याशी कविता गंगोला ने ये वादा किया कि कृष्णापुर की सभासद बनने के बाद यहां के लोगों के लिए स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से वार्ड की निगरानी,प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान,और सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी।