नैनीतालः पर्यटकों के लिए खुशखबरी! जू के लिए शटल सेवा शुरू, पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Nainital: Good news for tourists! Shuttle service for zoo started, inaugurated by Municipal Chairman

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सोमवार से जू के लिए शटल सेवा शुरू हो गई है, जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। पिछले काफी लंबे समय से यहां आने वाले सैलानी जू को पैदल ही जा रहे थे। सोमवार से सैलानी अब शटल सेवा के माध्यम से प्राणी उद्यान में जा सकेंगे। जू तक जाने व आने के लिए पर्यटकों को ₹70 देना होगा। पालिका अध्यक्ष डॉक्टर खेतवाल ने शटल में बैठकर प्राणी उद्यान ट्रायल लिया तथा माल रोड तक वापस पहुंची। अभी तीन सटल वाहन पहुंचे हैं, शीघ्र ही एक वाहन और यहां आ जाएगा। इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी सभासद मनोज शाह जगाती, सभासद पूरन बिष्ट समेत अनेक लोग मौजूद थे।