नैनीतालः आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा मां नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस! स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी पहुंचे मंदिर, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Nainital: Foundation day of Maa Nayana Devi temple is being celebrated with great pomp and faith! Tourists also reached the temple along with the local people, worshiped and took blessings.

नैनीताल। देशभर में 52 शक्ति पीठों में शामिल नैनीताल की माँ नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। सुबह से ही माँ नयना देवी मंदिर में माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा महा भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि राजा दक्क्ष ने जब अपने घर में यज्ञ करवाया तो अपनी बेटी सती व दामाद शिव को इसका न्यौता नही दिया, गुस्से में आकर मां सती अपने पिता के घर गई और पिता से कहा सुनी होने पर हवन कुण्ड में अपने प्राणों की आहूति दे दी। जिसके बाद शिव क्रोधित होकर मां सती के जले शरीर को आकाश मार्ग से गुजर रहे थे विष्णु भगवान द्वारा मृत शरीर अपने सुदर्शन चक्र द्वारा खंडित कर दिया था। जिसके फल स्वरुप नैनीताल में मां सती की बायी आंख गिरी। तभी से ही मां नयना की पूजा यहां की जाती है। इसके साथ ही जहां मां का जो अंग गिरा उसकी पूजा उसी जगह की जाती है। मां सती के आंख के यहां गिरने से ही यहां का नाम भी नैनीताल पडा। यही कारण है की झील की आकृति भी नयन की तरह से ही बनी है। मां नयना के प्रति श्रद्धालुओं की अपार आस्था जुडी हुई है और मां सभी की मनोकामनाएं पूरी करती है।