नैनीतालः नए साल पर बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब! कैंचीधाम से लेकर भवाली तक लगा भयंकर जाम, शटल सेवा भी नहीं आई काम
नैनीताल। नए साल के मौके पर कैंचीधाम में आस्था का सैलाब उमड़ आया। इस दौरान भीड़ बढ़ने के साथ ही जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी। आलम ये था कि न केवल कैंची क्षेत्र में बल्कि भवाली के आसपास भीमताल रोड निगलात, सेनेटोरियम में भी लंबा जाम देखने को मिला, जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए खासी संख्या में पर्यटक देवभूमि पहुंचे हैं। इसी क्रम में नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। देर रात नैनीताल में थर्टी फस्ट सेलिब्रेशन हुआ। इस दौरान पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया।
आज सुबह होते ही खासी संख्या में पर्यटकों ने कैंचीधाम का रूख किया। जिसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी। देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गयी। सुबह से वाहनों का दबाव बढ़ने से कैंची धाम से भवाली मार्ग में भूमियाधार समेत भीमताल मार्ग में कई किमी लंबी कतार लग गई। जिसके बाद नैनीताल और भीमताल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी भवाली की ओर रवाना हुए। बाद में भवाली रामलीला मैदान और सेनेटोरियम में ही पर्यटकों के वाहनों को रोककर शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा गया। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या बेहद अधिक होने और कैंची धाम मार्ग में जाम लगने के कारण शटल वाहन भी कम पड़ गए। इस दौरान स्थापना दिवस जैसा माहौल दिखा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पैदल ही कैंची धाम पहुंचे।