नैनीतालः मांगों को लेकर 11 अप्रैल को देहरादून में गरजेंगे चिकित्सक! धरना प्रदर्शन का ऐलान, जानें क्या है मामला?

Nainital: Doctors will protest in Dehradun on 11th April regarding their demands! Protest announced, know what is the matter?

नैनीताल। बीडी पांडे हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने पत्रकार वार्ता करते हुए प्रांतीय स्वास्थ्य सेवा संघ के आहवान पर अपनी तीन सूत्रीय मागों को लेकर 11 अप्रैल 2025 को देहरादून में एकत्रित होकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रांतीय चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रावत ने कहा अपनी 3 सूत्रीय वर्षों से लंबित मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा दे रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों के भांति 50 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन दिए जाने की मांग उठाई जायेगी। कहा कि नैनीताल जनपद मुख्यालय, टिहरी जनपद मुख्यालय, अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय तथा मसूरी को सुगम क्षेत्र घोषित कर दिया है, जबकि पूर्व में ये सभी क्षेत्र दुर्गम थे। कहा कि एसएएसीपी में शिथिलीकरण दिया जाना है जिसका कि शासनादेश भी है तथा पूर्व में भी शासन द्वारा लगातार दिया जाता रहा है, परन्तु जानबूझकर उक्त प्रकरण को अकारण ही सचिवालय द्वारा लटकाया जा रहा है। कहा कि उक्त मांगें चिकित्सकों द्वारा लम्बे समय से उठाई जा रही हैं, लेकिन शासन की उदासीनता के चलते चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। जिसके चलते चिकित्सकों को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से तीन प्रमुख मांगें शासन के समक्ष रखी जाती रही हैं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।