नैनीतालः जिला बार एसो. की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ली शपथ! औपचारिक रूप से ग्रहण किया पदभार, न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने दी शुभकामनाएं

नैनीताल। जिला बार एसोशिएशन की नवनियुक्त कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया, जिसके बाद नवनियुक्त कार्यकारणी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राकेश थपलियाल व विशिष्ट अथिति उत्तराखण्ड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल रहे।समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिला बार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुबाली, उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उप सचिव दीपक दत्त पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार, गौरव कुमार को न्यायाधीश ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज सुबीर कुमार ने करी। इससे पहले न्यायालय परिसर में पहुंचे अतिथियों का बार संघ ने स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व उच्च न्यायालय न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने नैनीताल बार के 111 वर्ष के गरिमामयी इतिहास को बनाये रखने की बात कही। बार काउंसिल के चैयरमेन डॉ महेंद्र सिंह पाल ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर अधिवक्ता हित में कार्य करने को कहा।
एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है वे इस कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कहा कि बार द्वारा पारित प्रत्येक प्रस्ताव का सम्मान करना सभी अधिवक्ताओं का कर्तव्य है। वे हमेशा अधिवक्ता हित को आगे रखकर ही कार्य करेंगे। सचिव दीपक रुबाली ने कहा कि वे जिला न्यायलय में नए न्यायालयों की स्थापना के प्रयास करने के साथ ही अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ता कल्याण के लिये कार्य करेंगे। समारोह में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के लिये सह भोज भी आयोजित किया गया।
इस दौरान सीनियर सिविल जज हर्ष यादव, सीजेएम रवि प्रकाश सहित निर्वितमान अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, शरत साह, अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, मंजू कोटलिया, हल्द्वानी बार संघ अध्यक्ष किशोर पंत, गोविंद सिंह बिष्ट, संजय सुयाल, एस बर्थवाल, राजेन्द्र कुमार पाठक, ज्योति प्रकाश सिंह बोरा, राजेश चंदोला, एमबी ढेला, अशोक मौलखी, पंकज कुमार, मान सिंह बिष्ट, प्रमोद बहुगुणा, बीके सांगुड़ी, पुलक अग्रवाल, हरीश भट्ट, अखिलेश साह, सुशील कुमार शर्मा, पंकज बिष्ट, सुभाष जोशी, एमए खान, संजय त्रिपाठी, गिरीश खोलिया, आनंद सिंह मेहता, कैलाश जोशी, दुर्गा सिंह मेहता, भुवन चंद्र जोशी, अनिल, बलवंत सिंह थलाल, राम सिंह रौतेला, दया किशन पोखरिया, भगवत प्रसाद, तरुण चंद्रा, राकेश सुयाल, शिवांशु जोशी, बीएस मनराल, संजय मेर, मोहम्मद अबरार, सोहन तिवारी, राजेन्द्र कुमार भैसोड़ा, कमल चिलवाल, मोहम्मद खुर्शीद, उमेश कांडपाल, शारिक अली खान, मनीष भट्ट, रवि कुमार, नीलेश भट्ट, संजय बिष्ट, निर्मल कुमार, रितेश सागर, शशांक कुमार, नवीन पंत, प्रकाश पांडेय, चंद्रकान्त बहुगुणा, अर्चित गुप्ता, गजेंद्र मेहरा, प्रदीप कुमार, यशपाल आर्या, सबीना, उस्मान, सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरन आर्या, जया आर्या, तानुप्रिय जोशी, पूजा साह, हेमा शर्मा, कमला अधिकारी, हेमा बहुगुणा, भारती आर्या आदि मौजूद रहे।