नैनीताल:स्वेच्छा से 51 लोग रक्तदान कर बने महादानी!गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमंस कलेक्टिव के द्वारा आयोजित किया गया था रक्तदान शिविर!

रक्तदान महादान है। हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकते हैं। एक यूनिट रक्त दान कर चार जिंदगियां बचा सकते हैं। डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान के फायदे भी हैं। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है। जिससे हृदय स्वस्थ रहता है। रक्तदान रूपी महादान का मौका आज आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल द्वारा गुरुजी श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिया गया। कार्यक्रमो के अंतर्गत पहले दिन रक्तदान शिविर स्थानीय अस्पताल बीडी पाण्डे अस्पताल मेंआयोजित किया गया, जिसमे शहर के लगभग 51 दानदाताओ के द्वारा एवम संस्था के सदस्यो द्वारा भागीदारी की गई।इस कार्यक्रम में आज स्वेच्छा से रक्तदान कर 51 लोग महादानी बन गए।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था की सभी सदस्याओं रेशमा टंडन,सुनीता वर्मा,पूजा शाही, ज्योतिमेहरा,सिम्मी अरोरा, प्रेम लता,सोनी अरोरा,कविता गंगोला, संगीता शाह, मंजू नेगी, मंजू बिष्ट बीना शर्मा, पूजा मल्होत्रा ,उमा कांडपाल ,निम्मी कौर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट मंजू सनवाल कविता जोशी, शिखा शाह, नेहा डालाकोटी,संध्या तिवारी, किरन टंडन,बिमला ,संगीता टंडन , वन्दना सिंह,सोमा शाह एवम अस्पताल के डॉ प्रियांशु, नेगी एवम् कर्मचारियो का विशेष सहयोग रहा। सभी रक्त दान करने वालो का उत्साह सराहनीय था। सभी रक्त दाताओं को समूह की ओर से आज एक एक पौधा देकर सम्मानित भी किया गया।