रुद्रपुर मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय वापस लेंगे अपना पर्चा

जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में राजनीतिक सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर नगर निगम में मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल अपना पर्चा वापस लेंगे। प्रदेश मुख्यालय पर सीएम धामी से वार्ता के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा पर्चा वापस लेंगे। और भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव लड़ाएंगे। जानकारी के अनुसार समर्थकों से राय के बाद राजकुमार ठुकराल ने यह फैसला लिया है। बता दें कि बुधवार को देहरादून में राजकुमार ठुकराल ने सीएम धामी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के लिए ठुकराल को समर्थन करने की मांग की गई थी। लगभग 30 मिनट तक चली इस बैठक के बाद अब राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल अपना पर्चा वापस लेंगे।
कड़ाके की ठंड के साथ नए साल के पहले ही दिन रुद्रपुर का राजनीतिक माहौल गर्म रहा। जहा एक ओर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की आडियो वायरल हुई तो हिंदू संगठनों का पारा चढ़ गया। वर्तमान रुद्रपुर विधायक शिव आरोरा ने भी पूर्व विधायक खिलाफ प्रेसवार्ता कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सुबह से ही चर्चा थी कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की भाजपा में वापसी होने वाली है,लेकिन सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान फिलहाल तो ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। भाजपा के उन्हें क्या भरोसा दिया है, यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है,लेकिन फिलहाल मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल अपना पर्चा वापस लेंगे।