Awaaz24x7-government

हरियाणा: खेल मंत्री गौरव गौतम ने यमुना तटवर्ती क्षेत्र का लिया जायजा! लापता युवक के सकुशल मिलने की की कामना

Haryana: Sports Minister Gaurav Gautam inspected the Yamuna riverfront area! Wished for the safe recovery of the missing youth

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को यमुना के तटवर्ती क्षेत्र का दौरा किया। मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों और ग्रामीणों से मुलाकात की और पलवल जिले के गांव टीकरी गुर्जर के युवक के यमुना के तेज बहाव में बह जाने की घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की पूरी कोशिश है कि युवक को सकुशल खोजा जाए। मिली जानकारी के अनुसार, गांव टीकरी गुर्जर का एक युवक अपने दोस्तों के साथ गांव कुशक क्षेत्र में यमुना किनारे गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह नदी के जल प्रवाह में बह गया। युवक स्थानीय स्तर पर एक कबड्डी खिलाड़ी बताया जा रहा है, जिसकी वजह से गांव के लोग भी काफी चिंतित हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान में जुट गईं। अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि बचाव दल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है और युवक को खोजने के प्रयास जारी हैं।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने युवक के सकुशल मिलने की कामना की और कहा कि सभी जरूरी संसाधनों को तलाश अभियान में लगाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑपरेशन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और हर छोटी-बड़ी जानकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। मंत्री ने इस मौके पर ग्रामीणों से अपील की कि वे यमुना नदी के तेज बहाव से दूर रहें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में यमुना का जल स्तर और प्रवाह अचानक बढ़ सकता है, जो जानलेवा साबित होता है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और नदी किनारे जाने से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खेल और युवा गतिविधियों से जुड़े नौजवान अक्सर ऊर्जा से भरपूर होते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना जरूरी है कि जोखिम उठाना कभी-कभी जान के लिए खतरनाक हो सकता है। सरकार युवाओं को खेल और अन्य गतिविधियों के लिए हर संभव प्रोत्साहन देती है, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है। गांव के लोगों ने मंत्री को जानकारी दी कि युवक एक होनहार कबड्डी खिलाड़ी था और खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा था। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से तेजी से खोजबीन कराने की अपील की। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि खोज अभियान किसी भी सूरत में धीमा नहीं होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक युवक का पता नहीं चल जाता। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और एनडीआरएफ के जवान मौजूद रहे। सभी टीमें समन्वय के साथ युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। मंत्री गौरव गौतम ने एक बार फिर ग्रामीणों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि सरकार पूरी तत्परता से हर संभव कदम उठा रही है।