Awaaz24x7-government

Haldwani update: कल भी बंद रहेंगे हल्द्वानी में सभी स्कूल,शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की गई तैनाती

Haldwani update: All schools in Haldwani will remain closed tomorrow also, officers deployed to maintain peace.

खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्र ने हल्द्वानी में कल यानी 10 फरवरी को भी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

विकास खंड ,हल्द्वानी के समस्त प्रकार के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित ( राज0, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) कल दिनांक 10 फरवरी 2024 को सुरक्षात्मक कारणों से अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे ।समस्त प्रकार के विद्यालय उपरोक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
दिनाँक 08.02.2023 को वनभूलपुरा क्षेत्र में कारित हिंसा की घटना के दृष्टिगत कानून एवम् शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु निम्नानुसार मजिस्ट्रेट / आधिकारियों की अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से तैनाती की जाती है।