Good Morning India:उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, चारों धामों में माइनस में पहुंचा तापमान,आदि कैलाश सबसे ठंडा! जानिए कब है महाशिवरात्रि,कुछ और प्रमुख हेडलाइन और जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Severe cold in Uttarakhand, temperature reached minus in all four Dhams, Adi Kailash is the coldest! Know when is Mahashivratri, click the link now for some more important headlin

 


Good Morning-नमस्कार दोस्तो! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ गुड़ मॉर्निंग इंडिया कार्यक्रम लेकर आवाज 24x7 आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तापस विश्वास, आइए नजर डालेते हैं कुछ प्रमुख हेडलाइन और खबरों पर......

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, चारों धामों में माइनस में पहुंचा तापमान, आदि कैलाश सबसे ठंडा

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बिना बारिश और बर्फबारी के पड़ रही ठंड से लोगों को कंपकंपी छूट रही है। ठंड का आलम ये है कि उत्तराखंड में स्थित चारों धामों में तापमान माइनस में चल रहा है। केदारनाथ और यमुनोत्री सबसे ठंडे हैं। चारों धामों में माइनस में है तापमान: केदारनाथ का न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है। यहां दिन की धूप में आज अधिकतम तापमान 6° सेल्सियस रहेगा। उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। यहां का न्यूनतम तापमान भी आज -7° सेल्सियस रहा। यहां का अधिकतम तापमान केदारनाथ से भी कम यानी सिर्फ 5° सेल्सियस रहेगा। 


==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

कब है महाशिवरात्रि, जानें क्यों इतना खास होता है यह दिन


प्रत्येक चंद्रमास के 14वें दिन या अमावश्या से एक दिन पहले शिवरात्रि पड़ता है।  एक साल में आने वाले सभी शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि महत्वपूर्ण होता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह हर साल फरवरी या मार्च माह में पड़ता है। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025, दिन बुधवार को पड़ेगा। शिवरात्रि मुख्य रूप से भगवान शिव और शक्ति के मिलन का महापर्व है। इस अवसर पर देश-विदेशों में भव्य तरीके से भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिरों को सजाया संवारा जाता है। 

शिवरात्रि 26 फरवरी 2025, दिन बुधवार
निशिका काल पूजन समय 27 फरवरी को सुबह 12.00 बजे से 12.46 बजे तक
कुल अवधि- 46 मिनट
शिवरात्रि पारण का समय-27 फरवरी को सुबह 6.07 बजे से 7.24 मिनट तक
रात्रि प्रथम प्रहर पूजन समय-27 फरवरी को 6.39 पीएम से 9.31 पीएम तक
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजन समय-27 फरवरी को 9.31 पीएम से 12.23 एम तक
रात्रि तृतीया प्रहर पूजन समय-27 फरवरी को 12.23 एम से 3.15 एएम तक
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 26 फरवरी 2025 को 9.38 एएम से
चतुर्दशी तिथि समाप्त- 27 फरवरी 2025 को 7.24 एएम तक

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

पीसीबी को भारत का कड़ा जवाब: चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर भारत ने आईसीसी को भेजा जवाब

पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित की जाती है, तो पाकिस्तान ने सुझाव दिया है कि भविष्य में भारत में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट भी उसी मॉडल में आयोजित किए जाने चाहिए।  ऐसा लगता है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कड़ा जवाब दिया है। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों से वह अपने पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। मालूम हो कि पीसीबी ने भारत द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर एक शर्त रखी है। इसे बीसीसीआई ने खारिज कर दिया था। ऐसी खबरें हैं कि बीसीसीआई ने निष्कर्ष निकाला है कि भारत में कोई सुरक्षा समस्या नहीं है और यहां होने वाले आईसीसी आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है. बीसीसीआई ने आईसीसी को ये बात साफ कर दी है। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत 

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और वनडे सीरीज उनके लिए अपनी बल्लेबाजी की ताकत को परखने और बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण होगी। पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो उसे निराशा हाथ लगी थी। साल 2021 में पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था, हरमनप्रीत निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड सुधारने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। हरमन ब्रिगेड पिछली सीरीज का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

आपको रहना होगा सतर्क! एआइ-डीपफेक आधारित साइबर हमलों में होगी बढ़ोतरी

एआइ संचालित और डीपफेक आधारित साइबर हमले वर्ष 2025 में तेजी से बढ़ने का अनुमान है। हाल में आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया कि इस दौरान साइबर हमलों के निशाने पर स्वास्थ्य सेवा और वित्त जैसे क्षेत्र सबसे अधिक होंगे।
डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया और सेक्राइट ने अपनी रिपोर्ट 2025 में साइबर अपराधियों की नई रणनीति और एआइ आधारित हमलों को एक प्रमुख चिंता बताया। रिपोर्ट में कहा गया, एआइ का इस्तेमाल बेहद शातिर ढंग से धोखाधड़ी के लिए किया जाएगा, जिनका पता लगाना कठिन होगा। इसमें डीपफेक तकनीक और व्यक्तिगत हमले शामिल हैं। आपूर्ति श्रृंखलाओं में कमजोरियों के साथ एआइ क्षमताओं के जुड़ने से नए तरह के साइबर खतरे पैदा होंगे।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

ऋषिकेश में 100 करोड़ की लागत से बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन, 23 राज्यों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 3295 करोड़

केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत देश के 23 राज्यों के 40 पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें उत्तराखंड में गंगा तट पर स्थित योगनगरी ऋषिकेश को भी लाभ मिला है। वहां सौ करोड़ की लागत से आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ऋषिकेश राफ्टिंग गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण केंद्र है। गंगा में राफ्टिंग के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं, लेकिन इसके लिए वहां आधुनिक बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है। राफ्टिंग के शुरुआती स्थलों ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, मरीन ड्राइव, कौडिय़ाला और समापन स्थलों नीम बीच, लक्ष्मणझूला, जानकी झूला में अभी राफ्टिंग रोमांच की बुकिंग के लिए सुव्यवस्थित प्रणाली विकसित नहीं हो पाई है।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

केरल के सांसदों संग गृह मंत्री से मिलीं प्रियंका गांधी! वायनाड के लोगों की मदद का किया आग्रह

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ केरल के कई लोकसभा सदस्यों ने भी अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका गांधी ने अमित शाह से वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का आग्रह किया। संसद भवन परिसर स्थित अमित शाह के कार्यालय में यह मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान केरल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस, आईयूएमएम और आरएसपी के सांसद मौजूद थे। अमित शाह से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने गृहमंत्री जी से मिलकर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत करवाया है। भूस्खलन के कारण वहां के लोगों के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है और लोगों के घर परिवार तक उजड़ गए हैं। उनके पास कोई सहयोग तंत्र नहीं बचा है।'

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

पेरेंट्स के लिए झकझोर देने वाली खबर! स्कूल में 12 साल के बच्चे को गले से पकड़ा, हो गई मौत

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक 12 साल के छात्र के मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने स्कूल में ही पढ़ने वाले एक छात्र को इस मामले में पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र नाबालिग है। दरअसल दिल्ली पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से जानकारी मिली थी कि एक 12 साल के छात्र को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, लेकिन जब तक छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और स्कूल के टीचर्स औऱ दूसरे छात्रों से पूछताछ शुरू की।


==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

दिल्ली में लोगों ने 50 दिन बाद ली राहत की सांस 

पिछले करीब 2 महीनों से भयंकर प्रदूषण झेल रहे दिल्ली के लोगों के लिए बुधवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। देश की राजधानी में लोगों ने बुधवार को 50 दिन बाद स्वच्छ हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई जिससे प्रदूषण से काफी राहत मिली। बता दें कि शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी कि AQI शाम को 4 बजे 178 दर्ज किया गया जो मंगलवार को 268 दर्ज किया गया था। इससे पहले 15 अक्टूबर को AQI 198 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

उत्तर प्रदेश में जमीन के विवाद में हैवान बने 2 भाई! मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला, मचा हड़कंप

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद में 2 भाइयों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपनी ही मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला है। मामला बस्ती जिले के कप्तान गंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव का है। आरोप है कि जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला। इसमें से एक बेटा मृत महिला का सगा और दूसरा सौतेला बेटा है। जमीन के लालच में अंधे हो चुके दो भाइयों ने रिश्तों का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसने दोनों जले हुए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी के बाद एसपी गोपाल चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

उत्तर प्रदेश में पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद, शख्स ने पत्नी के भाई को गोली मारकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में बहनोई ने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक शख्स की पहचान 32 वर्षीय सलाउद्दीन के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर शाम की है। गोली लगने के बाद परिजन सलाउद्दीन को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सलाउद्दीन पांच बहनों में अकेला भाई था। 

=============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

झारखंड में हेमंत मंत सोरेन सरकार का आज होगा कैबिनेट विस्तार

झारखंड में आज हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। आज दोपहर 12.30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। सोरेन कैबिनेट में इस बार क्षेत्रीय, जातीय समीकरण और महिला समीकरण का भी ध्यान रखा जा सकता है। इतना ही नहीं, नए चेहरों को भी सीएम हेमंत सोरेन मौका दे सकते हैं। साथ ही पुराने चेहरों पर भी फिर से भरोसा जताया जा सकता है। हालांकि किस दल से कितने मंत्री बनेंगे, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। इससे पहले 28 नवंबर को राज्य में हुए शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

भारत बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5-3 से हराकर एशिया कप का खिताब जीता

अरिजीत सिंह हुंदल के 4 गोल की बदौलत भारत ने बुधवार को पुरुष जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। इसी के साथ भारत पांचवीं बार यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई है। खेले गये फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद ने मैच के तीसरे मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके एक मिनट बाद भारत के अरिजीत सिंह हुंदल ने पेनल्टी कार्नर की मदद से चौथे मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद भारत के अरिजीत सिंह हुंदल ने एक बार फिर कमाल करते हुए दूसरे क्वार्टर में 18वें मिनट में फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिला दी।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

 संन्यासियों के सामरिक ढांचे के रूप में अस्तित्व में आया आवाहन, इस उद्देश्य से हुई अखाड़े की स्थापना

दशनाम नागा संन्यासियों के संगठन की सामरिक रचना के तहत श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़ा अस्तित्व में आया। सनातन धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र धारण करने का निर्णय लिए जाने के बाद दसों पदों के संन्यासियों की मढि़यों के सभी मठों के संचालकों की मौजूदगी में इस अखाड़े की स्थापना हुई। इतिहासकार जदुनाथ सरकार ने 1547 में आवाहन अखाड़े की स्थापना का उल्लेख किया है। परमात्मा के भैरव स्वरूप की शक्ति भैरवी मां दुर्गा का आह्वान कर उनके प्रतीक शस्त्र भाला के रूप में इस अखाड़े को स्थापित किया गया। दिगंबर वेश में वस्त्र का परित्याग कर शस्त्रों से लैस होकर वितरण करने और धूनी रमाने वाले परमहंस संन्यासी के स्थान पर नागा संन्यासी कहे जाने लगे। इन शस्त्रधारी नागा संन्यासियों के केंद्र को धूनी नाम दिया गया। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

महाराष्ट्र का संशय खत्म: फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, कार्यवाहक सीएम शिंदे व अजीत बनेंगे डिप्टी सीएम,तीसरी बार महाराष्ट्र की सत्ता की कुर्सी संभालेंगे फडणवीस

 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आखिरकार विराम लग गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। आज वे सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र की सत्ता की कुर्सी संभालेंगे जहां पहली बार उन्होंने पूरे पांच साल तो दूसरी बार महज तीन दिन की सरकार चलाई। बीते पांच साल में जिस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति बदली उस तरह देवेंद्र फडणवीस की भूमिका भी बदली। वह कभी तीन दिन के मुख्यमंत्री, कभी नेता प्रतिपक्ष तो कभी उपमुख्यमंत्री रहे। 


==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर जानलेवा हमले में आईएसआई और बीकेआई का हाथ, प्राथमिक जांच में मिले इनपुट

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर श्री हरिमंदिर साहिब में हुए जानलेवा हमले के पीछे प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े इनपुट मिले हैं। मामले की जांच में जुटे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलगाववाद के मंसूबे को बढ़ावा देने के लिए सुखबीर पर यह हमला हुआ है, ताकि प्रदेश की न केवल शांति को भंग किया जा सके, बल्कि इस हमले के जरिये कट्टरपंथी, खालिस्तानी और अलगाववाद की विचारधारा को हावी दिखाया जा सके।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

उत्तराखंड की 14 जल विद्युत परियोजनाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

गंगा व सहायक नदियों पर प्रस्तावित 14 जल विद्युत परियोजनाओं को निर्विवाद मानते हुए मंजूरी की मांग को लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की समिति ने अपनी रिपोर्ट में पांच परियोजनाओं को ही लाभकारी करार दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हैं। यूजेवीएनएल के एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि सोमनाथन समिति की रिपोर्ट आने के बाद अब सरकार भी पांच के बजाय 14 परियोजनाओं के निर्माण की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने जा रही है।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान, जमा ऋषि गंगा का पानी, तस्वीरें

बारिश और बर्फबारी न होने से बदरीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तापमान भी शून्य से नीचे जा रहा है। ऐसे में ऋषि गंगा का पानी अब जमने लगा है। धाम में सुबह धूप खिलने के बाद सर्दी से राहत मिल रही है, मगर दोपहर बाद शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। धाम में तापमान माइनस 7 तक जा रहा है। पांडुकेश्वर गांव निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि सर्दी से धाम के आसपास नाले, झरने और स्रोत भी जम गए हैं। नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा उद्गम से ही जम गई है। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट: हरिद्वार में गंगा जल बी श्रेणी का मिला! नहाने के लिए ठीक,पीने योग्य नहीं

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर महीने गंगा के पानी के नमूना लेकर जांच कराता है। इसी क्रम में पिछले महीने हरिद्वार में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई थी। इसमें पानी की गुणवत्ता बी श्रेणी में मिला है। हरिद्वार में गंगा का जल नहाने के लिए उपयुक्त है, लेकिन पीने योग्य नहीं। पिछले महीने गंगा के जल की गुणवत्ता की जांच उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूकेपीसीबी) ने की थी। उसमें पानी की गुणवत्ता बी श्रेणी में आई है। इस श्रेणी में पानी पीने योग्य नहीं माना जाता है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर महीने गंगा के पानी के नमूना लेकर जांच कराता है। पीसीबी के अधिकारियों के अनुसार इसी क्रम में पिछले महीने हरिद्वार में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई थी।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

उत्तराखंड में डॉक्टरों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस, मेडिकल कॉलेजों के लिए नई एसओपी, 1 जनवरी से लागू होंगे नियम

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की जिम्मेदारी तय करने के लिए समय-समय पर तमाम निर्णय लेता रहता है। इसी क्रम में प्रदेश में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए अलग से एसओपी बनाने का निर्णय लिया है। जिसका पालन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही डॉक्टर्स को भी करना होगा. इसके अलावा सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य रूप से लगानी होगी। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

असम में गोमांस पर प्रतिबंध! रेस्तरां, होटल और पब्लिक प्लेस में नहीं परोसा जाएगा बीफ

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को राज्य में बीफ पर लगे प्रतिबंध को रेस्तरां, होटल और पब्लिक प्लेस तक बढ़ा दिया है, ताकि बीफ की खपत को सीमित किया जा सके। बीफ की खपत पर मौजूदा कानून में संशोधन करने और नए प्रावधानों को शामिल करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

उत्तराखंड में डॉक्टरों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस, मेडिकल कॉलेजों के लिए नई एसओपी, 1 जनवरी से लागू होंगे नियम

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की जिम्मेदारी तय करने के लिए समय-समय पर तमाम निर्णय लेता रहता है। इसी क्रम में प्रदेश में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए अलग से एसओपी बनाने का निर्णय लिया है। जिसका पालन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही डॉक्टर्स को भी करना होगा। इसके अलावा सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य रूप से लगानी होगी। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

सब्र और पार्टी के लिए वफादारी का फडणवीस को मिला इनाम, राजनीति के हर फन में माहिर...लचीला स्वभाव पहचान

महाराष्ट्र के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस राजनीति के हर फन में माहिर हैं। सबसे खास उनका लचीला स्वभाव। मौके की नजाकत को समझते हुए बर्ताव करना। पार्टी के साथ वफादारी। हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन और विधायक दल के नेता के तौर पर उनके चुनाव ने साफ कर दिया है कि वह राज्य का नेतृत्व करने की कुव्वत रखते हैं। फडणवीस का राजनीतिक सफर एक मिसाल पेश करता है। उन्होंने एक पार्षद के तौर पर जनता की सेवा करने से लेकर नागपुर के सबसे कम उम्र के मेयर बनने तक का खिताब अपने नाम किया और पार्टी के अंदर एक अहम नेता बनकर उभरे। वह शिवसेना के मनोहर जोशी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले दूसरे ब्राह्मण नेता हैं। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

यौन उत्पीड़न मामले में बच्चे की गवाही भी दोषी करार देने को काफी

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 8वीं की छात्रा से यौन उत्पीड़न के दोषी शिक्षक की 5 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई अपील को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि बच्चों का यौन उत्पीड़न एकांत में होता है, ऐसे में केवल उसके बयान पर भी आरोपी को दोषी करार दिया जा सकता है। याचिका दाखिल करते हुए संजय कुमार ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई 5 साल की सजा को चुनौती दी थी। याची ने बताया कि अभियोजन के पास कोई सबूत नहीं है। केवल पीड़िता के बयान के आधार पर उसे दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

2030 तक 3.12 करोड़ किफायती मकानों की होगी कमी, सस्ते आवासीय बाजार को 67 लाख करोड़ का बनाने का मौका

देश में 2030 तक 3.12 करोड़ किफायती मकानों की कमी होगी। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और नाइट फ्रैंक इंडिया की बुधवार को जारी ‘भारत में किफायती आवास’ रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कमी रियल एस्टेट डेवलपर के लिए किफायती आवास बाजार के आकार को 67 लाख करोड़ रुपये का बनाने का अवसर है। देश में पहले से 1.01 करोड़ किफायती मकानों की कमी है।

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने नियुक्त किये प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

 भाजपा ने निकाय को लेकर निर्णायक रूप से आगे बढ़ते हुए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत सभी 11 नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर पंचायतों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को पार्टी कार्यालय से इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आगमी निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिसके तहत देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी तरह 45 नगर पालिका एवं 46 नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदार दी गई है। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: जांच समिति करेगी दस्तावेजों की जांच, 5 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

उत्तरकाशी के भटवाड़ी रोड स्थित मस्जिद के विवाद के बाद अतिक्रमण जांच समिति जल्द ही मस्जिद पक्ष के दस्तावेजों की जांच करेगी। समिति ने कुछ दिनों पूर्व मस्जिदों के दस्तावेजों पर शक जताते हुए खातेदारों को नोटिस दिए थे। जिसके बाद खातेदारों व उनके आश्रितों ने समिति को संयुक्त जवाब सहित दस्तावेजों की प्रतिलिपियां दी हैं। इस मामले में अल्पसंख्यक सेवा समिति जहां इस मामले पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुकी है। इसके अलावा डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर गठित अतिक्रमण जांच समिति भी मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। कुछ दिनों पूर्व इस समिति के अध्यक्ष एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने मस्जिद के दस्तावेतों पर शक जताते हुए मस्जिद की जमीन के खातेदार करीब 9 लोगों को नोटिस जारी किए थे। इनमें तीन खातेदार ऐसे भी थे, जिनका निधन हुए 8 साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन जीवित खातेदारों व उनके आश्रितों ने प्रशासन को संयुक्त जवाब और दस्तावेज की प्रतिलिपियां सौंपी हैं। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा! बेटा ही निकला मां, बाप और बहन का हत्यारा

दिल्ली में चार दिसंबर की सुबह ट्रिपल मर्डर की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया गया। एक ही परिवार में पति, पत्नी और बेटी की हत्या की खबर सुनकर हर कोई सदमे में था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने महज कुछ घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया, लेकिन इससे जो बात सामने निकलकर आई वो हैरान कर देने वाली थी। दरअसल, जिस शख्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी,वो ही हत्यारा निकला। परिवार का बेटे अर्जुन ने ही अपने माता-पिता की सालगिरह वाले दिन ही हत्या कर दी और पुलिस को उलझाने झूठी कहानी बता दी। मिली जानकारी के अनुसार, उसे स्पोर्ट्स अच्छा लगता था और वह पढ़ाई में थोड़ा कमजोर था। इसके चलते उपके पिता हमेशा उसे डांटते थे। कुछ दिनों पहले ही कई लोगों के सामने उन्होंने अर्जुन को पीट दिया था, जिसके बाद वह बेहद गुस्से में था।  उसे यह कभी लगने लगा था कि उसके घरवाले उसकी बहन से ज्यादा प्यार करते हैं। 

==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================


बच्चों में महज 200 रुपये में होगी डायरिया, हैजा की पहचान,आईसीएमआर ने विकसित की स्वदेशी तकनीक

भारत में एंटरिक वायरस के खिलाफ वैज्ञानिकों ने पहली बार स्वदेशी जांच तकनीक विकसित की है। इसके जरिये पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों में अब महज दो से ढाई घंटे में विभिन्न तरह के डायरिया, हैजा जैसे एंटरिक वायरस और उनके संक्रमण का पता चल सकेगा। यह तकनीक काफी सस्ती है और महज 200 रुपये की कीमत में उपलब्ध हो सकती है।


==============आवाज 24x7==================आवाज 24x7=================आवाज 24x7====================

मदरसा अधिनियम में संशोधन करेगी यूपी सरकार! शासन स्तर पर तैयार किया जा रहा है प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद अधिनियम-2004 में संशोधन किया जाएगा। इस अधिनियम के दायरे से कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) डिग्रियां बाहर की जाएंगी। इसके लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में आए फैसले में मदरसा शिक्षा परिषद अधिनियम की सांविधानिक वैधता को बरकरार रखा गया है। उससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसा अधिनियम को असांविधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए कहा था कि यूपी मदरसा अधिनियम के सभी प्रावधान संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं करते हैं।