Good Morning India: शराब के काले कारोबार में डूबे कई सफेदपोश,करोड़ों रुपये का हो रहा खेल! डायल-112 की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, महिला आरक्षी की मौत,तीन घायल, कुछ और प्रमुख हेडलाइन और जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...
Good Morning-नमस्कार दोस्तो! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ गुड़ मॉर्निंग इंडिया कार्यक्रम लेकर आवाज 24x7 आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास, आइए नजर डालेते हैं कुछ प्रमुख हेडलाइन और खबरों पर......
सीएम धामी आज एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचेंगे चंपावत, निजी स्कूल के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार यानि आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर चंपावत जिले के भ्रमण पर रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी जिले के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री धामी चंपावत जनपद के दौरे पर पहुंचकर लोहाघाट के मल्लिकार्जुन स्कूल चिड़ियाडुंगा बनगांव पहुंचेंगे। ,जहां पर मुख्यमंत्री मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट के अनावरण समारोह में शिरकत करेंगे।कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र खटीमा के लिए रवाना होंगे ,वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
शराब के काले कारोबार में डूबे कई सफेदपोश! करोड़ों रुपये का हो रहा खेल
करोड़ों के शराब कारोबार में कई सफेदपोश डूबे हुए हैं। इसकी तस्दीक अल्मोड़ा में एक के बाद एक दर्ज हो रहे मुकदमे कर रहे हैं। मुकदमों में बैंक अधिकारियों, उनके परिजनों के साथ सरकारी कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। अल्मोड़ा में इन दिनों शराब कारोबार में धोखा, छल और जालसाजी के मामले चर्चाओं में हैं। अब तक दर्ज हुए मुकदमों में बैंक अधिकारियों, शराब कारोबारियों और सरकारी कर्मचारियों के बीच सांठगांठ सामने आई हैं।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
किसानों का पैदल जत्था आज करेगा दिल्ली कूच! जीरो प्वाइंट पर जुटेंगे आंदोलनकारी,महापंचायत का एलान
जीरो प्वाइंट पर धरना दे रहे 34 किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर लुक्सर जेल भेज दिया। गुरुवार को भी जिले के विभिन्न इलाकों से प्रदर्शनकारी 43 किसान नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। ऐसे में आज फिर किसान नेताओं को जेल भेजने के विरोध में किसान संगठन और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
महंगे होंगे रेडीमेड कपड़े! बढ़ सकती हैं जीएसटी की दरें,केंद्रीय वित्त मंत्री के पास पहुंचा प्रस्ताव
राज्य ब्यूरो, पटना। महंगे रेडीमेड कपड़ों पर जीएसटी की दरें बढ़ाई जा सकती हैं। इसके लिए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाला मंत्रियों का समूह (जीओएम) पहले ही अपनी अनुशंसा कर चुका है। उस अनुशंसा पर अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद को निर्णय लेना है। राजस्थान के जैसलमेर में 21 दिसंबर को इसकी बैठक प्रस्तावित है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
यूपी 112 की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी! महिला आरक्षी की मौत,तीन घायल
झगड़े की सूचना मिलने पर स्थिति नियंत्रित करने निकली यूपी 112 की गाड़ी गुरुवार देर रात अनियंत्रित होकर पटवाई थाना क्षेत्र में नवाब नगर गांव के पास नाले में जा गिरी। हादसे में महिला आरक्षी की मौत हो गई, जबकि तीन आरक्षी गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी समेत सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
शीतलहर ने दिल्ली-यूपी में बढ़ाई ठंड! कश्मीर में जमने लगी डल झील,तमिलनाडु में बारिश के आसार
दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अब अपने रंग दिखाने लगी है। पिछल दो दिन से लगातार शीतलहर चल रही है। धूप होने के बावजूद हवा से कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, कश्मीर में ठंड के कारण डल झील जमने लगी है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2.0 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल के कुछ जिलों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु में आज बारिश के आसार है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
झारखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा आज, बड़े फेरबदल की संभावना नहीं
झारखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा शुक्रवार सुबह होगा। विभागों में इस बार व्यापक फेरबदल की उम्मीद नहीं है। पिछली सरकार में जो विभाग जिन दलों के कोटे के मंत्रियों के जिम्मे थे वे ही विभाग इस बार भी उन दलों के मंत्रियों के पास रहेंगे। बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम तीन बजे से होगी।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
उत्तराखंड में गिरेगा पारा, सूखी ठंड से राहत के आसार
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूख खिल रही है। करीब दो माह से प्रदेश में वर्षा नहीं हुई है, लेकिन आगामी सात दिसंबर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिससे आठ व नौ दिसंबर को ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।
साथ ही चोटियों पर बर्फबारी के भी आसार हैं। जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। हालांकि, वर्षा के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है, जो सभी की तबीयत नासाज कर रहा है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
8 दिसंबर से होगा शीतकालीन चारधाम यात्रा का आगाज! सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 संपन्न हो चुकी है। अब उत्तराखंड सरकार शीतकाल यात्रा पर जोर दे रही है। उत्तराखंड में शीतकाल यात्रा को बढ़ावा देने के लिए न सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे, बल्कि कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता भी शीतकालीन धार्मिक स्थलों पर जाकर उन जगहों को प्रमोट भी करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आठ दिसंबर को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित ऊखीमठ में बाबा केदार के दर्शन कर शीतकाल यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
केदारघाटी की सनसनीखेज वारदात: विवाद, मारपीट और हत्या! बेटों ने पिता को मार डाला
उत्तराखण्ड के केदारघाटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को पता चला कि ग्राम पंचायत बेडूला में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
उत्तराखंड में सस्ते घर का सपना होगा पूरा! जल्द तैयार होंगे 16 हजार फ्लैट
उत्तराखंड आवास विकास परिषद प्रदेश के निर्बल वर्ग के लोगों को छत मुहैया कराए जाने को लेकर 15 आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च 2025 तक प्रदेश में 16 हजार घर बनाकर तैयार हो जाएंगे। उत्तराखंड आवास विकास परिषद, राज्य बनने के बाद पहली बार अपनी आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। उत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 परियोजनाएं, निजी निवेशकों के साथ तैयार कर रहा है। जिसके जरिए कुल 12,856 आवास बनाए जा रहे हैं।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
उत्तराखंड में 28 साल बाद होगी फायर लाइन की सफाई
उत्तराखंड में इन दिनों आगामी फायर सीजन की तैयारियों जोरों शोरों से चल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद 28 साल बाद फिर से उत्तराखंड में फायर लाइन बनाने का काम किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग पहले ही सर्वे करवा चुका है। इसके साथ ही इस बार फायर एप पर फॉरेस्ट फायर की रिपोर्टिंग होगी। जियो टैगिंग की मदद से इन घटनाओं की रिपोर्टिंग की जाएगी।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
पेंशन के लिए बेटा बना हैवान, 90 साल के पिता से की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेहद हैरान और परेशान कर देने वाला मामला बागेश्वर से सामने आया है। मामला जिले के सातचौरा गांव का है। जहां एक कलयुगी बेटा, पेंशन के पैसे नहीं देने पर रिटायर्ड फौजी पिता को बेरहमी से पीट रहा है। बेटे द्वारा पिता को पीटने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद सैनिक संगठन ने पुलिस के कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बेटे को गिरफ्तार किया है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
पीएम मोदी के नौ आग्रहों के क्रियान्वयन में जुटी उत्तराखड सरकार! मुख्य सचिव ने ली बैठक,दिए दिशा निर्देश
उत्तराखंड सरकार प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 आग्रह का क्रियान्वयन करने में जुट गई है। इस कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने प्रदेश के निवासियों और पर्यटकों से किए गए प्रधानमंत्री के आग्रह का अनुपालन करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान अलग-अलग सेक्टर से जुड़े इन आग्रह पर संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के लिए भी कहा गया है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदाता बनने का है मौका! तीन दिन चलेगा विशेष अभियान
नगर निकायों के चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनने का अवसर दिया है। इसके लिए आठ, नौ व 10 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनके वोटर कार्ड भी बनेंगे, जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, निकाय चुनाव की तिथि अगले वर्ष होने की संभावना है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
उत्तराखंड में धामी सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, बोनस और महंगाई भत्ते का आदेश
देहरादून: उत्तराखंड में सार्वजनिक उपक्रम से जुड़े कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के अलावा बोनस देने का भी फैसला किया है. इस संदर्भ में शासन स्तर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल शासन से राज्य कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता देने से जुड़ा आदेश जारी हुआ है। इसके तहत प्रदेश के निगम, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं से जुड़े कर्मचारी बोनस एवं महंगाई भत्ते का लाभ ले सकते हैं। इस तरह उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकेगा।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
उत्तराखंड में होम स्टे, ईवेंट मैनेजमेंट, सैलून व पार्लर में भी लग सकता है एसजीएसटी
सरकार की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार एसजीएसटी का दायरा बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। पिछले दो-तीन वर्षों में तेजी से बढ़ रहे होम स्टे और इवेंट मैनेजमेंट के कारोबार को भी सरकार एसजीएसटी के दायरा सकती है। इसके अलावा सैलून और पार्लर से भी एसजीएसटी प्राप्त करने की रणनीति बनाई जा रही है।
=================आवाज 24x7==================आवाज 24x7==================
पंजाब के किसान राजधानी जाने पर अड़े! हरियाणा में अर्द्धसैनिक बल तैनात,दिल्ली सीमा पर बैरिकेडिंग
एमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर 297 दिन से बॉर्डर पर डटे किसान शुक्रवार दोपहर एक बजे शंभू बाॅर्डर से पैदल दिल्ली कूच करेंगे। शंभू-खनाैरी बाॅर्डर पर करीब 10 हजार किसान जमा हो गए हैं। इन्हें रोकने के लिए हरियाणा ने दोनों बाॅर्डरों पर अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली मार्च के मद्देनजर पुलिस ने अंबाला-दिल्ली सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी है।