Good Morning India: उत्तराखंड में 6 तमंचे के साथ 6 युवक गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर लहरा रहे थे हथियार! बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और अत्‍याचार के विरोध में रुद्रपुर में आज जनआक्रोश रैली,कुछ और बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: 6 youths arrested with 6 pistols in Uttarakhand, were waving weapons on social media! Public outrage rally in Rudrapur today against the attack and atrocities on Hindus in Banglad

नमस्कार दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ गुड मॉर्निंग इंडिया कार्यक्रम लेकर आवाज इंडिया आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास, आइए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

उत्तराखंड में 6 तमंचे के साथ 6 युवक गिरफ्तार! सोशल मीडिया पर लहरा रहे थे हथियार

उत्तराखंड में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दहशत फैलाना 6 युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ सभी 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छह तमंचे और 11 गोलियां बरामद की है। मामला उत्तराखंड के रामनगर का बताया जा रहा है।  

आवाज 24x7.........

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में आज बारिश का अलर्ट! कड़ाके की ठंड देगी दस्तक

देश का मौसम आज से करवट लेने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके कारण तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड दस्तक दे देगी। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड में इजाफा होगा। देश के अन्य राज्यों में भी अगले एक-दो दिनों में सर्दी बढ़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।

आवाज 24x7.........

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और अत्‍याचार के विरोध में रुद्रपुर में आज जनआक्रोश रैली

बांग्‍लादेश में हो रहे हिंदू अत्‍याचार और हमलों के विरोध में उत्तराखंड के कई जिलों में प्रदर्शन हुए और जगह-जगह विशाल रैली निकाली। वहीं 8 दिसंबर यानि आज रुद्रपुर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ और उससे जुड़े कई संगठनों ने रणनीति बनाई है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में हिन्दू एवं बौद्ध इत्यादि अल्पसंख्यको के ऊपर हों रहे अत्याचारों के विरुद्ध में आज गाँधी पार्क में होने वाले विशाल जनआक्रोश रैली के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को कार्यक्रम स्थल पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

आवाज 24x7.........

लिट्टे अब भी भारत के लिए खतरा, गोपनीय गतिविधियां जारी,पाबंदी पांच वर्ष बढ़ाने के फैसले पर मुहर

दिल्ली हाईकोर्ट के एक न्यायाधिकरण ने लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर प्रतिबंध पांच और वर्ष के लिए बढ़ाने के सरकार के फैसले को बरकरार रखा। साथ ही कहा कि यह समूह अब भी देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बना हुआ है और भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।

आवाज 24x7.........

जलवायु परिवर्तन के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दिसंबर में भी बर्फविहीन! असर देख विशेषज्ञ भी हैरान

जलवायु परिवर्तन के कारण बदरीनाथ धाम में दिसंबर तक बर्फबारी न होने पर विशेषज्ञों और तीर्थ पुरोहितों ने चिंता जताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए वैज्ञानिक आधार पर विकास कार्य किए जाना जरूरी बताया है। कपाट खुलने से कपाट बंद होने तक छह माह प्रवास करने वाले देवप्रयाग के तीर्थ पुरोहित उत्तम भट्ट व अशोक टोडरिया ने बताया कि बदरीनाथ जैसे उच्च हिमालय क्षेत्र में कभी वर्ष 2024 जैसी स्थिति नहीं देखी है। इस बार छह माह के अंदर एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है। जबकि 2023 में अक्टूबर के महीने में ही तीन बार बर्फबारी हो चुकी थी।

आवाज 24x7.........

कृषि,औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में आज शिरकत करेंगे सीएम धामी! होमस्टे को लेकर कही कई बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऊखीमठ के स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला में शिरकत करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीडीओ डा. गणेश सिंह खाती और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने सारी गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के सारी गांव स्थित होमस्टे का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं, पर्यटकों के अनुभवों और सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी ली।

आवाज 24x7.........

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी! अब रफीकुल इस्लाम मदनी ने की इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी हैं। शनिवार की सुबह ढाका में इस्कॉन मंदिर में कुछ लोगों ने आग लगा दी। आग लगाये जाने से एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई और पर्दे जल गए। इस्कॉन बांग्लादेश का कहना है कि यह एक इस्कॉन भक्त का “पारिवारिक मंदिर” था, जबकि कोलकाता इस्कॉन की ओर से दावा किया गया है कि इस्कॉन नमहट्टा सेंटर” को निशाना बनाया गया। बांग्लादेश में इस्कॉन नमहट्टा सेंटर को जला दिया गया। दूसरी ओर, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर पूरे देश में रोष है। कोलकाता सहित देश के विभिन्न शहरों में हिंसा और अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। 

आवाज 24x7.........

रोहित शर्मा के स्टंप्स उड़ाना गेंदबाजों के लिए हुआ आसान, 24 महीनों में ही हुई 9 साल की बराबरी

उम्मीद तो ये थी कि कप्तान रोहित शर्मा के आने से टीम इंडिया की ताकत और बढ़ेगी लेकिन एडिलेड टेस्ट में जो देखने को मिला है, उसने निराश ही किया है।  पर्थ टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच से वापसी की लेकिन उनकी ये वापसी अच्छी नहीं रही। पहले ही खराब दौर से गुजर रहे भारतीय कप्तान को दो दिन के अंदर एडिलेड में 2 बार पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। दूसरी पारी में तो रोहित को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खूबसूरत गेंद पर बोल्ड किया। इस विकेट के बाद रोहित के जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे साबित हो गया है कि उनके स्टंप्स उड़ाना अब मु्श्किल काम नहीं है। 

आवाज 24x7.........

 बड़े रिकॉर्ड पर साउथ सिनेमा का कब्जा! बॉलीवुड की एक भी फिल्म लिस्ट में नहीं

लार्जन देन लाइफ फिल्में, दमदार कहानी और ताबड़तोड़ एक्शन। ये वही कुछ चीजें हैं, जिनके जरिए साउथ सिनेमा पिछले कुछ सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। जब भी साउथ की कोई पैन इंडिया फिल्म आती है, तो फैन्स के ऊपर उसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए आप हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ को ले सकते हैं। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की। इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया। इस बीच हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिसपर साउथ सिनेमा का कब्जा है। लिस्ट में बॉलीवुड की एक भी फिल्म नहीं है। 

आवाज 24x7.........

सीरिया में तख्तापलट: विद्रोहियों ने दमिश्क पर किया कब्जा, देश छोड़कर रूस भागा असद का परिवार

सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों ने बड़ा हमला कर हालात बिगाड़ दिए हैं। दमिश्क की सिदानिया जेल पर विद्रोहियों ने धावा बोल दिया, जहां बड़ी संख्या में बशर असद के विरोधी कैद हैं. इसके अलावा, विद्रोहियों ने बशर असद की सेना के टैंकों पर कब्जा कर लिया और उन्हें राष्ट्रपति भवन की ओर ले गए। 

आवाज 24x7.........

सीएम योगी आदित्यनाथ आज रामा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर की रामा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसे देखते हुए शनिवार को पुलिस अफसरों की टीम ने सीएम सिक्योरिटी के ब्लूप्रिंट को फाइनल टच दिया है। 

आवाज 24x7.........

विपक्षी गठबंधन इंडिया में दरार! सपा ने छोड़ा एमवीए का साथ,ममता भी नाराज

भाजपा का मुकाबला करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में दरार पड़ने लगी है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से सपा के अलग होने और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के गठबंधन के कामकाज से असंतुष्ट होने से साफ है कि गठबंधन का भविष्य सवालों में है। विपक्षी गठबंधन में सबसे ज्यादा मतभेद कांग्रेस की स्थिति को लेकर है। गठबंधन अब भाजपा को छोड़कर आपस में ही उलझता नजर आ रहा है। 

आवाज 24x7.........

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन जगह बम की सूचना पर मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम रखा गया है। सूचना पर डॉग स्क्वॉड औरबम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने चेकिंग की तो कुछ नहीं निकला। सभी स्थानों पर जांच पूरी कर ली गई है। जब तलाशी में कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

आवाज 24x7.........

उत्तरप्रदेश में आज से छाएगा कोहरा! कई जिलों में बारिश की चेतावनी,धूप का असर कम होने से गिरेगा पारा

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार और सोमवार को तराई व पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी संग हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही दिन के पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट से ठंड में इजाफा होगा। शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम की हवा में सिहरन महसूस की गई। धूप की तपिश भी गायब दिखी।

आवाज 24x7.........

हरियाणा-पंजाब के किसानों का आज दिल्ली कूच! टिकरी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा,कई इंतजाम

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। टिकरी बाॅर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस पुख्ता इंतजाम कर रही है। बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाने के साथ साथ शनिवार को यहां कंटेनर मंगवा लिए गए हैं। यहां पर आरएएफ के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। बॉर्डर पर पुलिस के लिए तंबुओं को लगाने का काम जारी है।

आवाज 24x7.........

चाची ने मासूम बच्ची को ब्रिज से झेलम नदी में फेंका,तीन दिन तक संघर्ष,फिर हार गई जिंदगी की जंग

श्रीनगर में एक छोटी बच्ची को उसकी चाची ने उफनती झेलम नदी में फेंक दिया था,जिसके तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी महिला मानसिक रोग विकार से पीड़ित है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर की रहने वाली पहली कक्षा की छात्रा की श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में इलाज के दौरान मौत हो गई, क्योंकि उसके शरीर पर कई चोटें थीं। 

आवाज 24x7.........

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को धमकीः हिरासत में लिए गये दो लोग,दिल्ली पुलिस भी कर रही पूछताछ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने के मामले में रांची पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।  इस मामले में गठित स्पेशल टीम ने रांची के कांके इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इन दोनों से धमकी मामले को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। 

आवाज 24x7.........


7 दिनों में 10 हत्याओं से दहली दिल्ली! अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर साधा निशाना 

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, लगातार वारदातें हो रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। 

आवाज 24x7.........

जंगलों में मिला प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

हल्द्वानी मंडी बाईपास के पास जंगल में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना स्थल को बारीकी से जांच पड़ताल की गई. बताया जा रहा है कि छात्र की लाश पेड़ पर लटकी हुई थी। 

आवाज 24x7.........

पहली बार सारी गांव पहुंचा कोई सीएम! पहाड़ी लुक में नजर आये धामी,स्थानीय संग किया झुमेलो

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्यटक गांव सारी पहुंचे। सीएम धामी सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम हैं।  सीएम धामी के सारी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम के सारी गांव पहुंचने से सारी गांव के साथ ही पर्यटक स्थल देवरियाताल व तुंगनाथ घाटी को नई सौगात मिलेगी। 

आवाज 24x7.........

होमगार्ड्स के लिए सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं! मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता,बढ़ाई गई अनुग्रह राशि

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। आयोजित रैतिक परेड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ परेड की सलामी ली बल्कि परेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा की स्मारिका पुस्तक का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान दो होमगार्ड जवानों के बच्चों को होमगार्ड राहत कोष से छात्रवृत्ति भी दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स के लिए चार बड़ी घोषणाएं भी की। इसमें पुलिस जवानों और एसडीआरएफ की तरह ही होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। 

आवाज 24x7.........

इंसानियत शर्मिंदा! भाई की लाश को एंबुलेंस से ले जाने के लिए नहीं थे पैसे, टैक्सी की छत पर बांधकर ले गई बहन

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान और परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है। खबर है कि एक बहन को अपने भाई की लाश को एंबुलेंस से गांव तक ले जाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे तो बहन सवारी वाहन की छत में भाई के शव को बांधकर ले गई।  दोनों भाई-बहन हल्द्वानी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। 

आवाज 24x7.........

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी! ओंकारेश्वर मंदिर पांडव नृत्य में हुये शामिल, सारी में करेंगे रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे। यहां सीएम धामी ने सात वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा ऊखीमठ क्षेत्र आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक केन्द्र बिन्दु रहने के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी अशोक कैशिव की जन्मस्थली रही है। पंच केदार गद्दीस्थल होने के कारण यह धीरे-धीरे वैदिक विवाह स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। 

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में 8 दिसंबर से होगा शीतकालीन चारधाम यात्रा का आगाज! सीएम धामी करेंगे शुभारंभ,ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 संपन्न हो चुकी है। अब उत्तराखंड सरकार शीतकाल यात्रा पर जोर दे रही है। उत्तराखंड में शीतकाल यात्रा को बढ़ावा देने के लिए न सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे, बल्कि कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता भी शीतकालीन धार्मिक स्थलों पर जाकर उन जगहों को प्रमोट भी करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आठ दिसंबर को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित ऊखीमठ में बाबा केदार के दर्शन कर शीतकाल यात्रा का शुभारंभ करेंगे।