12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बीकॉम वालों के लिए भी निकली भर्ती, आवेदन शुरू

Golden opportunity for 12th pass youth to get a government job, recruitment also open for B.Com holders, application started

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है,जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। यूकेएसएसएससी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि फॉर्म भरने में यदि कोई गलती हो जाती है,तो उसके संशोधन के लिए 5 से 7 मई के बीच तिथि दी गई है। वहीं परीक्षा की तारीख 6 जुलाई 2025 रखी गई है। 

इन विभागों के लिए होगी भर्ती परीक्षा
शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के लिए 35 पद। 
सहकारिता विभाग में सहायक लेखाकार के लिए आठ पद। 
कारागार प्रशासन और सुधार सेवा विभाग में सहायक लेखाकार के लिए 6 पद। 
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में सहायक लेखाकार के लिए एक पद। 
प्राविधिक शिक्षा विभाग में सहायक लेखाकार के लिए एक पद। 
आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग में सहायक लेखाकार के लिए एक पद। 
उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में सहायक लेखाकार के लिए दो पद। 
कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के लिए चार पद। 
उत्तराखंड सूचना आयोग में रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर के लिए एक पद। 
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की में कैशियर/डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए एक पद। 
कुल मिलाकर समूह ग के कुल 63 पदों के लिए भर्ती होनी है। 

 इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट अकाउंटेंट यानी सहायक लेखाकार के लिए उम्मीदवारों के पास बीकॉम या बीबीए की डिग्री होनी चाहिए। वहीं रिकॉर्ड कीपर के लिए 12वीं पास, ऑफिसर असिस्टेंट के लिए कॉमर्स बैचलर डिग्री,कैशियर डाटा एंट्री के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।