Awaaz24x7-government

कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना...! बरेली में टीचर की कविता पर विवाद, एफआईआर दर्ज

Don't go to get Kaanvad, you light the lamp of knowledge...! Controversy over teacher's poem in Bareilly, FIR lodged

बरेली। यूपी के बरेली में इंटरमीडिएट कॉलेज के एक टीचर द्वारा सुनाई गई कविता खासी विवादों में आ गयी। इसको लेकर टीचर के खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर टीचर की एक कविता वायरल हुई थी, जिसमें वह कांवड़ यात्रा को लेकर टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। कुछ लोगों को उनकी कांवड़ पर कही गई ये कविता पसंद नहीं आई और उन्होंने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। उनका कहना था कि टीचर ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनकी कविता से माहौल खराब हो सकता है, जिसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ एक्शन ले लिया। टीचर का नाम रजनीश गंगवार बताया जा रहा है। उन्होंने कॉलेज के एसेंबली हॉल में स्टूडेंट्स के सामने खड़े होकर कविता पढ़ी थी कि ‘कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना... मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना... कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है...’ उनकी ये कविता आगे भी चली, जिसमें कांवड़ यात्रा पर ऐसे ही टिप्पणी की गई थी।

वीडियो जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। जैसे ही टीचर रजनीश गंगवार का ये वीडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठन के लोग भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कांवड़ यात्रियों के लिए सावन के महीने में जगह-जगह पुष्प वर्षा हो रही है, सीएम खुद कांवड़ यात्रियों के लिए व्यवस्था करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक टीचर स्कूल में कांवड़ को लेकर भड़काऊ और विवादित कविता गाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि थाना बहेडी क्षेत्रान्तर्गत एमजीएम इंटर कॉलेज के टीचर का एक वीडियो वायरल होने के संबंध में 14 जुलाई को तहरीर प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।