घमासानः जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बड़ा बवाल! 370 को लेकर भिड़े विधायक! धक्का-मुक्की और हाथापाई

 Conflict: Big uproar in Jammu and Kashmir Assembly! MLAs clash over 370! scuffle and scuffle

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज गुरूवार सुबह बड़ा बवाल हो गया। यहां अनुच्छेद-370 की वापसी के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो गई। बीजेपी विधायकों की इस मुद्दे पर पक्ष में खड़े विधायकों के साथ धक्का-मुक्की और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एक-दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह पूरा मामला अनुच्छेद 370 की वापसी से जुड़ा है। लोकसभा सांसद राशिद इंजीनियर के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद-370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच धक्का मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई है। इस बैनर के दिखाए जाने का बीजेपी विधायक और नेता विपक्ष सुनील शर्मा ने कड़ा विरोध किया। पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच टकराव इतना ज्यादा बढ़ गया, कि इसके चलते स्पीकर को मार्शल तक को बुलाना पड़ा। मार्शल्स को बीच-बचाव के लिए बुलाए जाने के साथ ही स्पीकर ने सदन की कार्यवाही तक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया। राशिद इंजीनियर के भाी खुर्शीद अहमद शेख, लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने आर्टिकल 370 और 35ए को फिर से बहाल करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था। इस मुद्दे पर बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने बयान जारी किया है और इस घटना के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला।