बिहारः मुजफ्फरपुर में काला शनिवार! गहरी नींद में सो रहे परिवार को शॉर्ट सर्किट ने निगला, आग में पति-पत्नी और दो बच्चों सहित पांच की मौत

 Bihar: Black Saturday in Muzaffarpur! A short circuit engulfed a sleeping family, killing five people, including a husband, wife, and two children.

मुजफ्फरपुर। बिहार से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोतीपुर बाजार के वार्ड संख्या-13 में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि घटना रात में तब हुई जब सभी लोग गहरी नींद में थे। अचानक लगी आग के कारण घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल सका। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि स्थानीय लोग सहायता के लिए पहुंचे, लेकिन आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया। पूरा मोहल्ला घटना के बाद से दहशत और शोक में डूबा है। हादसे में ललन शाह का परिवार पूरी तरह प्रभावित हुआ। आग में पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं घायल होने वालों में लालबाबू प्रसाद कुमार, साक्षी कुमारी, पुष्पा कुमारी और माला देवी शामिल हैं। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं जांच में जुट गए। एसडीपीओ वेस्ट टू सुचित्रा कुमारी ने बताया कि आग में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।