बड़ी खबरः लालू परिवार में बढ़ा विवाद! रोहिणी के बाद तीन और बेटियां दिल्ली के लिए रवाना, तेजप्रताप यादव बोले- सुन लो जयचंदों...

Big news: The controversy within the Lalu family escalates! After Rohini, three more daughters leave for Delhi, Tej Pratap Yadav says, "Listen up, you Jaichands..."

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंदरूनी विवाद लगातार गहराता जा रहा है। रोहिणी आचार्य के बयान और घर छोड़ने के बाद अब परिवार की तीन और बहनें रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी अपने बच्चों के साथ पटना से दिल्ली रवाना हो गई हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि विवाद अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक स्तर पर गंभीर रूप ले चुका है। बता दें कि एक दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सहयोगी संजय यादव और रमीज ने उन्हें अपमानित किया, गंदी गालियां दीं और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारने की कोशिश की। रोहिणी ने भावुक पोस्ट में लिखा कि उन्हें मायके से उखाड़कर फेंक दिया गया, उन्हें अनाथ कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई और सच बोलने की सजा दी गई। सर्जरी विशेषज्ञ और डॉक्टर रोहिणी राजनीति में सीमित रूप से सक्रिय थीं और पिछले लोकसभा चुनाव में सारण से आरजेडी की उम्मीदवार थीं।  
इधर बहन रोहिणी के अपमान पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भड़क गए। उन्होंने जनशक्ति जनता दल के इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है कि इस घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है। तेजप्रताप यादव ने आगे लिखा कि मैं माननीय आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूं पिता जी, एक संकेत दीजिए। आपका केवल एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।