बड़ी खबर: भूकंप से थर्राई नेपाल की धरती! यूपी-उत्तराखण्ड में भी महसूस हुए झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 रही तीव्रता

Big news: Earthquake shakes Nepal's land! Tremors felt in UP-Uttarakhand too, intensity was 5.0 on Richter scale

नई दिल्ली/उत्तराखण्ड। नेपाल के साथ ही आज शुक्रवार को उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान उत्तराखण्ड में भी हलचल हुई। खबरों के अनुसार शाम करीब 7.55 बजे यह भूकंप आया है। इससे लोग डर कर अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई है। इसका केंद्र जमीन से करीब 20 किलोमीटर की गहराई में था। नेपाल के साथ ही साथ उत्तर भारत में भी हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि राहत की बात ये है कि भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। उत्तराखण्ड के चंपावत में हलचल हुई है। जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जिले में शुक्रवार सायं 07:52 बजे  भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी तथा गहराई 20 किमी थी। भूकंप का केंद्र नेपाल था। चंपावत के साथ-साथ लोहाघाट में भी कुछ सेकंड भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए भूकंप के तेज सको से लोग घरों से बाहर निकल आए तथा कुछ सेकंड आए सको से कई लोगों को भूकंप की जानकारी नहीं हो पाई। जनपद में आये भूकंप के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जिला आपदा परिचालन केंद्र के माध्यम से समस्त आईआरएस के अधिकारियों एवं समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों एवं समस्त फील्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी प्राप्त कर जिला आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार जनपद में किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर से भी जानकारी ली।