बड़ी खबरः भारत-कनाडा तनाव के बीच केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला! अगले आदेश तक वीजा पर लगाई रोक, अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट करनी होगी चैक

Big news: Central government's big decision amid India-Canada tension! Visa put on hold till further orders, have to check BLS website for updates

नई दिल्ली। भारत-कनाडा तनाव के बीच केन्द्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। खबरों की मानें तो भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कीं। सरकार ने अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित कीं। भारतीय मिशन ने यह महत्वपूर्ण सूचना देते हुए बताया कि भारत वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा का कहना है कि ऑपरेशनल कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट देखते रहें।

बता दें कि बुधवार को कनाडा से तनाव के मुद्दे पर पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच वार्ता हुई थी और माना जाने लगा था कि भारत जल्द ही कुछ बड़ा कदम उठाने वाला है। इससे पहले भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइडरी भी जारी की थी। हालांकि भारत की इस एडवाइडरी पर कनाडा की सरकार की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी और कहा गया था कि हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित हैण् इससे पहले कनाडा ने भी भारत में रह रहे कनाडाई नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। कनाडा ने अपने नागरिकों को जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में जाने से बचने का आदेश देते हुए कहा था कि इन राज्यों में वो बेहद सतर्कता बरतें।