Big Breaking: हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात! आधी रात को दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तलवार से रेता युवक का गला

Big Breaking: Sensational incident in Haridwar! Bloody conflict between two parties at midnight, throat of young man slit with sword

हरिद्वार। हरिद्वार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान तलवार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात से जहां इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है, जबकि घायलों को भी उपचार के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर आरोपी युवक सरबजीत उर्फ गोलू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शाहपुर शीतलाखेड़ा में मेले के दौरान सरबजीत उर्फ गोलू निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा व मोहित निवासी हरबंशवाला थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर मोहित ने फोन कर मेला देखने आए रिश्तेदार रविंद्र उर्फ अमन निवासी चाणचक को अपने साथ झगड़ा होने की बात बताई और मौके पर बुला लिया। इस दौरान सरबजीत उर्फ गोलू मोहित पर तलवार से वार कर रहा था। रविंद्र उर्फ अमन ने दोनों में बीच बचाव करना चाहा। जिस पर सरबजीत उर्फ गोलू ने रविंद्र उर्फ अमन के गले पर तलवार से वार कर दिया। जिसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेज गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।