Big Breaking: संभल हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई! सपा सांसद और विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर, दंगा भड़काने का आरोप

संभल। यूपी के संभल में रविवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बताना होगा कि संभल में बीते दो दिनों से तनाव का माहौल है। यह सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब कोर्ट कमिश्नर की एक टीम संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंची थी। अब तक हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो चुके हैं। वहीं हंगामे के बाद संभल में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा इलाके में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। हिंसा में मारे गए लोगों की पहचान कोट कुर्वी इलाके के निवासी नईम, सराय तारीन के बिलाल और संभल के हयात नगर के रहने वाले नोमान के रूप में हुई है। पुलिस अफसरों ने बताया कि रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।