हैवानियत की हदें पारः मुरादाबाद में नाबालिग से गैंगरेप! बीफ खिलाया और तेजाब से मिटाया हाथ पर लिखा ॐ, पीड़ित को देख सिहर उठा परिवार

Barbarism crossed all limits: Minor gangraped in Moradabad! Fed beef and erased the words 'Om' written on her hand with acid, family was shocked to see the victim

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से हैवानियत का एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने अपने आप में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। दरिंदों ने न केवल नाबालिग की आबरू लूटी, बल्कि उसको प्रताड़ित भी किया। खबरों के अनुसार मुरादाबाद में 4 युवकों ने 14 साल की लड़की का अपहरण कर पूरे 2 माह तक उसके साथ गैंगरेप किया। इसी के साथ उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए उस पर एसिड डाल दिया। आरोप है कि पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे। मामले में भगतपुर थाने में पीड़िता की चाची ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ भी लिया, वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने टेलर के पास बाजार जा रही थी। रास्ते में गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नाम के युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया। इसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। जब लड़की को होश आया तो वह एक कमरे में थी और उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उसी कमरे में दो महीने तक आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की चाची ने कहा कि लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हमने 3 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं लगी। इसके बाद 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची। उसकी हालत बहुत खराब थी। 

बीफ खिलाया, तेजाब डालकर मिटाया ॐ का टैटू
उन्होंने आगे बताया कि घर पहुंचकर बेटी ने बताया है कि आरोपियों ने उसके साथ दो महीने तक दरिंदगी की। जब भी उसको होश आता और वह खाना मांगती थी, तब आरोपी लड़की को खाने में बीफ देते थे। जब नाबालिग पीड़िता मना करती थी तो जबरन उसको मीट खिलाया जाता था। शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता के हाथ पर ॐ का टैटू था, जिसे तेजाब डालकर आरोपियों ने मिटा दिया। वह उसके चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी देते थे। लगातार पिछले दो महीने से पीड़िता के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया था, साथ ही धमकी दी थी कि अगर घर पर बताया तो तुझे और तेरी चाची को उठा लेंगे।