अल्मोड़ाः हैलो पुलिस.... यहां एक महिला को तीन लोगों ने घेरा है! डायल 112 पर फोन मिलाकर शख्स ने बोला झूठ, सच जानने के बाद पुलिस ने सिखाया अच्छा सबक

Almora: Hello Police... Here a woman has been surrounded by three people! The man lied after dialing 112, after knowing the truth the police taught him a good lesson.

अल्मोड़ा। डायल 112 पर झूठी सूचना देना एक शख्स को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सख्त चेतावनी दी। पुलिस के मुताबिक शनिवार को मूलरूप से नेपाल और हाल निवासी कठपतिया सल्ट धन प्रसाद द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई, की तीन व्यक्तियों ने एक महिला को घेर रखा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद जब सूचना देने वाले से बात की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह महिला उसकी पत्नी है। इसके बाद जब उसकी पत्नी से पूछताछ की गयी तो उनके  द्वारा ऐसी किसी घटना से साफ इनकार किया गया। पूछताछ में पता चला कि शख्स द्वारा तथ्यों को छुपाकर डायल 112 में झूठी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस टीम ने डायल 112 में झूठी सूचना देने वाले धन प्रसाद पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और दोबारा इस प्रकार के कृत्य को न दोहराने के लिये सख्त चेतावनी दी गई।