नदी के अंदर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही 

Administration takes strict action against encroachment by people living in huts inside the river

हल्द्वानी में गौला नदी के अंदर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही हुई है। गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीक के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरिक्षण कर मुनादी कराई गई। जिसमें अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोला नदी क्षेत्र में लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है। मुनादी के दौरान लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि समयसीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी और अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा।मौके पर तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत वन विभाग और पुलिस के जवान मौजूद रहे।