ये आग कब बुझेगीः उत्तराखण्ड में बेकाबू हुई जंगलों की आग! हर तरफ धुआं-धुआं, बेहद डरावना है मंजर

 When will this fire be extinguished: Forest fire out of control in Uttarakhand! Smoke everywhere, the scene is very scary

देहरादून। उत्तराखण्ड में जंगलों की आग लगातार बेकाबू होते जा रही है, हालात ये हैं कि अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर को मोर्चा संभालना पड़ा है। इधर प्रशासनिक अमला आग पर काबू पाने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहा है। खबरों की मानें तो बीते 24 घंटे में एक-दो नहीं बल्कि कुमाऊं के जंगलों में 26 जगहों पर आग लगी है। प्रदेश के 31 जगहों पर आग लगने की घटना हुई है, इसमें सर्वाधिक आग लगने की घटना कुमाऊं में 26 स्थानों पर हुई। गढ़वाल मंडल में कोई भी घटना नहीं हुआ है, जबकि वन्यजीव क्षेत्र में पांच स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में करीब 34 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वनसंपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं, प्रदेश में नवंबर-2023 से 575 वनाग्निन की घटनाएं हुआ हैं, इसमें करीब 690 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वनसंपदा को नुकसान पहुंच चुका है। वहीं, गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के जंगल लगातार धधक रहे हैं। ज्यादातर चीड़ के जंगलहोने के कारण आग तेजी से फैल रही है। वनकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। एक स्थान पर आग बुझती है तो दूसीर जगह भड़क उठती है। आग से बड़ी  मात्रा में वनसंपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं पशुओं के लिए चारे की समस्या भी खड़ी हो गई है।