Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः भर्ती धांधली का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज! राजधानी दून में अफरा-तफरी का माहौल, युवाओं ने किया पथराव

Uttarakhand Big Breaking: Lathi charge on the youth opposing the recruitment rigging! Chaos in capital Doon, youth pelted stones

देहरादून। राजधानी दून में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भर्ती धांधली का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खासी झड़प भी हुई। खबरों की मानें तो युवाओं ने भी पुलिस की कार्रवाई का जवाब दिया। विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी पार्क से घंटाघर पहुंचे युवाओं ने जाम लगाया तो पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पहले गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं से मिलने पहुंचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह को युवाओं ने घेरा और गो बैक के नारे लगाए। इससे पहले जिलाधिकारी सोनिका गांधी पार्क पहुंची, लेकिन युवाओं ने बात करने से मना कर दिया। कुछ युवाओं से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने हंगामा कर दिया। वहीं उत्तरकाशी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। राजधानी देहरादून में गुरुवार को भी गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां जाम लगाया गया है। घंटाघर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। उन्होंने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।