द्वाराहाट में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलों का हुआ समापन! खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
(अल्मोड़ा)। द्वाराहाट में दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस पहले द्वितीय दिवस के खेलों शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चौधरी ने किया। आज दूसरे दिन एथलेटिक्स की सभी व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के अलावा सुलेख और मानचित्रण की प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुई।
द्वाराहाट के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आज यहां द्वाराहाट इंटर कालेज के खेल प्रांगण में समापन हुआ । प्रतियोगिताओ में ब्लॉक के सभी प्राथमिक, जूनियर और निजी विद्यालयों के संकुल स्तर से चयनित बच्चे प्रतिभाग किया। द्वितीय दिवस के खेलों शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चौधरी ने किया। आज दूसरे दिन एथलेटिक्स की सभी व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के अलावा सुलेख और मानचित्रण की प्रतियोगिताएं भी आज संपन्न हुई। 600 मीटर बालक वर्ग में मल्ली मिरई के नैतिक नेगी विजेता और इड़ा चौंधार के तारा सिंह उप विजेता बने जबकि गवाड़ के ललित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में इड़ा चौंधार की किरन बिष्ट प्रथम, उभ्याडी की कोमल द्वितीय और बगवालीपोखर की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में सौरभ, गौरव और रोहित तथा बालिका वर्ग में वैष्णवी, दिव्या और इशिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान बनाए। जबकि इसी प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में महतगांव के दर्शन और बालिका वर्ग में गवाड की अनामिका विजेता बने। सुलेख हिंदी और अंग्रेजी के प्राथमिक वर्ग में नौलाकोट की खुशी और रितिका विजेता बने। जबकि जूनियर वर्ग में छतगुल्ला की भावना और खोलियाबांज की खुशबू ने बाजी मारी। 200 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में आलमियागांव के नैतिक और बालिका वर्ग में नौलाकोट की खुशी ने बाजी मारी। 100 मीटर प्राथमिक और जूनियर स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रवीण, मीनाक्षी, नैतिक और पलक प्रथम विजेता घोषित हुए। 50 मीटर की दौड़ में दिपांशु और खुशी सबसे तेज दौड़े। तीन व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में सवर्ण पदक जीतकर नौलकोट की खुशी और गवाड़ की अनामिका ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की। संचालन ब्लॉक खेल समन्वयक पूरन बिष्ट, बलवंत अधिकारी, पुष्कर सिंह और गिरीश मठपाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान निर्णायकों के रूप में राजेंद्र जोशी, पुष्कर सिंह, धर्मा बिष्ट, निरंजन कुमार, संदीप परिहार, पूनम वर्मा, ललित मोहन, निर्मला बाफिला, कमल किशोर, नविता वर्मा, अंजू साह, दीपक पाण्डेय, ममता गोस्वामी, अंकिता जोशी, कमला अरोड़ा, कमला बिष्ट, उदित जोशी, दयाल सिंह, ललित पालीवाल, भुवन भट्ट, प्रीती अधिकारी, शोभा नेगी, कैलाश पवार, दीपक मेहता, संजय सिंह, विजय चंद्र, मनोज अधिकारी, मीनाक्षी डोभाल, पूजा गोस्वामी, जगदीश तिवारी, रमेश आगरी, चेतना बिष्ट, रमेश वर्मा, प्रकाश रौतेला, हेमंत उपाध्याय, त्रिलोक अधिकारी, तारा रौतेला, गिरधर राणा, दीपा नेगी, विमल सिंह, रणजीत सिंह, चंदन बोरा, विनोद पंत, मनीष पांडे, संजय प्रकाश, ममता नेगी, गीता तिवारी, साधना सिंह समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।