मां पूर्णागिरि के जयकारों के बीच मेले का हुआ शुभारंभ, पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

The fair started amid the cheers of Maa Purnagiri, crowd of devotees gathered from the first day itself.

टनकपुर। सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है। मेला 82 दिनों तक चलेगा जिसका समापन 15 जून को होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत अपनी पत्नी सहित इस अवसर पर पहुंचे। उन्होंने मां पूर्णागिरि के जयकारों के बीच मेले का शुभारंभ करते हुए पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की।

वहीं, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने पूजा संपन्न कराई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु साइकिल, पैदल, मोटरसाइकिल व अपने निजी वाहन से मां के धाम में पहुंच रहे हैं। माता के जयकारों से पूर्णागिरि धाम गुंजायमान हो रहा है। दीपक रावत ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आते हैं। उन्हें प्रत्येक सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। कार्यक्रम का संचालन भुवन पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।