कोरोना की दहशतः मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी! 24 घंटे में 1800 से ज्यादा मामले आए सामने, स्वास्थ्य मकहमा अलर्ट

Panic of Corona: Continuous increase in the number of patients! More than 1800 cases came to the fore in 24 hours, health department alert

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग और सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है। खबरों की मानें तो दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात समेत दूसरे राज्यों में कोविड के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1805 नए मरीज मिले हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.19 हो गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों में उछाल आया है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए थे, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले शनिवार तक डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 प्रतिशत थी और 139 नए केस दर्ज किए गए थे।

इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 1,890 नए केस दर्ज किए गए थे। इतने मरीज 149 दिन बाद दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत था और 152 मरीज थे। गुरुवार को 117 केस आए थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था। दिल्ली में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोनावायरस केस मिले थे। इसी तरह मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे।