शहीद मेजर प्रणय नेगी का हरिद्वार में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार! पार्थिव शरीर देख नम हुई आंखें 

Martyr Major Pranay Negi was cremated with military honors in Haridwar! Eyes became moist after seeing the dead body

शहीद मेजर का शव जैसे ही डोईवाला के भानियावाला में उनके घर लाया गया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। मेजर प्रणय नेगी सिर्फ 36 साल में देश के लिए बलिदान हो गए। उनके बलिदान को देश के साथ ही पूरे उत्तराखंड में नमन किया गया। शहीद मेजर को अंतिम विदाई देने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला के साथ ही इलाके के लोग और सेना के जवान मौजूद थे। 

बता दें कि डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले मेजर प्रणय नेगी का 29 तारीख की रात को लेह में अचानक तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया था। इसकी दुःखद सूचना परिजनों को 30 अप्रैल की सुबह को मिली। इस सूचना से पूरे डोईवाला में शोक की लहर दौड़ गई थी। प्रणय नेगी मेजर के पद पर तैनात थे और उनकी उम्र केवल 36 साल थी उनकी शादी तीन साल पहले ही हुई थी। पूर्व ग्राम प्रधान नरेन्द्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी की शादी तीन साल पहले ही हुई थी और वे 94 मीडियम रेजिमेंट में लेह में तैनात थे और उनका डेढ साल का एक बेटा है।  बलिदानी मेजर प्रणय नेगी की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ गया। जब तक सूरज चांद रहेगा के नारों के साथ ग्रामीण लोग अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार को रवाना हुए। हरिद्वार में सैनिक सम्मान के साथ शहीद मेजर प्रणय नेगी का अंतिम संस्कार किया गया। बलिदानी के घर जाकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला, विधायक विनोद कंडारी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और अपनी शोक संवेदना जताई। नेताओं ने मेजर के परिवार को हरसंभव सहयोग का वादा किया।