IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी कोरोना के चपेट में,तबियत बिगड़ने पर अब ऑक्सीजन सपोर्ट में

Former IPL chairman Lalit Modi in the grip of Corona, now in oxygen support due to deteriorating health

आईपीएल के फाउंडर रहे और पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।उनकी तबियत बिगड़ गई है, वो कोरोना की चपेट में आ गए है साथ ही उन्हें निमोनिया भी हो गया है। ये जानकारी ललित मोदी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की है।

 

कल उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया पिछले 2 सप्ताह में उन्हें दो बार कोविड पॉजिटिव पाया गया. कोविड के बाद उन्हें निमोनिया हो गया. उन्होंने लिखा, "2 सप्ताह में डबल कोविड के साथ 3 सप्ताह का एकांतवास, साथ ही इन्फ्लूएंजा और गहरे निमोनिया और कई बार वापसी की कोशिश. आखिर में दो सुपरस्टार डॉक्टरों और सुपर बेटे, जिसने मेरे लिए लंदन में इतना कुछ किया, के साथ एयर एम्बुलेंस के माध्यम से उतरा."उन्होंने आगे लिखा "फ्लाइट ठीक थी. दुर्भाग्य से अभी भी 24/7 बाहरी ऑक्सीजन पर हूं." उन्होंने लिखा "मैं सभी का बहुत आभारी हूं. सभी को प्यार." इसी पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्हें बाहरी ऑक्सीजन लेते हुए देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि ललित मोदी पिछले साल एक बार फिर ज़बरदस्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्टर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते का खुलकर एलान किया था। 14 जुलाई 2022 को ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ही सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते को लेकर खुलासा करते हुए कुछ फोटोज शेयर की थी,उधर सुष्मिता सेना ने भले ही तब ललित के साथ डेटिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की थी लेकिन उन्होंने उन सभी खबरों का विरोध भी नही किया था।


बाद में ललित मोदी ने अपनी डीपी बदलते हुए सुष्मिता सेन का नाम भी बॉयो से हटा दिया था, जिसने दोनों में ब्रेकअप की खबरों को हवा दी थी.