उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा! सीएम धामी ने जारी किए आदेश 

Flowers will be showered from helicopter on the devotees coming on Uttarakhand Chardham Yatra! CM Dhami issued orders

उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। सड़कों, परिवहन, चिकित्सा, खान-पान और यात्रियों के ठहरने के इंतजाम को व्यवस्थित किया जा रहा है। अगर आप भी चारधाम यात्रा 2024 पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपका विशेष स्वागत होने वाला है। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो जाएगी। इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई है। सभी विभागों ने इसको लेकर अपनी-अपनी भूमिका तैयार कर ली है। देवभूमि उत्तराखंड में देश-दुनिया से लोग आते हैं। इसके लिए सड़कें अच्छी हों इसलिए तमाम बातों पर चर्चा हुई हर साल की तरह इस साल भी भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। 

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करनी शुरू की थी। उसके बाद ये पुष्प वर्षा कार्यक्रम इतना फेमस हुआ कि उत्तराखंड ने भी इसे अपना लिया। चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार भी यहां आने वाले तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करती है। इससे चारधाम दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्री खुद को उत्तराखंड का विशेष मेहमान समझते हैं उनकी चारधाम में श्रद्धा बढ़ने के साथ वो उत्तराखंड से सुनहरी यादें लेकर लौटते हैं और अपने प्रदेश जाकर इस बात का प्रचार-प्रसार करते हैं। बताते चलें कि चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। 10 मई को अक्षय तृतीया है।अक्षय तृतीया को सनातन धर्म में शुभ कार्यों के लिए विशेष माना जाता है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदानाथ धाम के कपाट एक साथ खुलेंगे। 12 मई को मोक्ष धाम बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। अभी तक चारधाम यात्रा पर आने के लिए 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।