बड़ी खबर:रुद्रपुर के एक बिल्डर ने धर्म विशेष के लिए विकसित की कॉलोनी ! बाहरी लोगों को दे रहा है आमंत्रण ! जिला प्रशासन सुसुप्तावस्था में

Big news: A builder of Rudrapur developed a colony for a particular religion! Inviting outsiders! District administration dormant

उत्तराखंड में भू कानून की मांग लगातर उठ रही है । उत्तराखंड में जम्मू कश्मीर जैसे हालात उत्पन्न न हो इसके लिए उत्तराखंड की जनता समय समय पर आवाज़ उठाती रही है लेकिन बावजूद इसके उत्तराखंड में तेज़ी से जनसांख्यिकी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। रामपुर और उसके आस पास के क्षेत्रों में कई पोस्टर लगे हुए है जिसके अनुसार रुद्रपुर के लालपुर में विशेष समुदाय के लिए एक कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है और सस्ते दामों में खरीदने के लिए सीमित प्लाटों का हवाला भी दिया जा रहा है इस पोस्टर के रुद्रपुर के बिल्डर का नाम और  फोन नंबर भी अंकित है ।

जबकि ज्ञात हो कि लोकतांत्रिक देश मे किसी भी जाति धर्म विशेष के नाम से कालोनी नही बनाई जा सकती क्योंकि इससे समाज बंट जाता है और समाज मे गलत संदेश जाता है।

लेकिन उधम सिंह नगर जिले के औद्योगिक नगर रुद्रपुर के पास लालपुर नामक जगह में एक जाति विशेष के लिए कॉलोनी काट दी गयी है जिसका प्रचार उत्तर प्रदेश के विशेष समुदाय वाले क्षेत्रों में हो रहा है , और अभी तक इस पर किसी की भी आपत्ति दर्ज़ नहीं की गयी है ।

पोस्टर में आप देख सकते है साफ साफ लिखा हुआ है "लालपुर रुद्रपुर में पहली बार मुस्लिम कालोनी"आसान मासिक किश्तों में उपलब्ध, 50 वर्ग गज का प्लॉट 2,50,000 में। इस पोस्टर का प्रचार सिर्फ उधमसिंह नगर ही नही बल्कि उत्तरप्रदेश के रामपुर मुरादाबाद इत्यादि जगहों पर भी किया जा रहा है पोस्टर के अलावा पॉमप्लेट इत्यादि भी बाँटे जा रहे है। चिंताजनक बात ये है कि पोस्टर के माध्यम से जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी उत्तराखंड में आकर बसने पर ज़ोर दिया जा रहा है। ये पोस्टर रुद्रपुर के कई इलाकों में देखा जा सकता है इन पोस्टरो में बाकायदा फ़ोन नम्बर भी दिए हुए है। इन पोस्टरों को देखकर स्थानीय लोगों ने सख्त आपत्ति जताई है।

आज जब इस संदर्भ में वायरल हो रहे पोस्टर में दिये हुए नंबर पर बात की गयी तो समीर नाम के युवक ने बताया  कि कुछ माह पहले इस कॉलोनी का निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों  के विरोध प्रदर्शन के चलते रोक दिया गया था और यह जमीन किसी अन्य और को बेच दी गयी थी  जिस पर अद्योगिक संस्थान का निर्माण कार्य होना बाकी है ।

अलास्का रेसिडेंसी नामक रुद्रपुर में स्थापित बिल्डर जो कई वर्षों से रियल इस्टेट के कारोबार को किया करता है आज इस बिल्डर के द्वारा अपने निजी स्वार्थवश विशेष समुदाय को रुद्रपुर और आस पास के क्षेत्र में कॉलोनी काट कर देना उत्तराखंड में बाहरी लोगों को आमंत्रण देना है हालांकि अब वह जमीन बेचने की दुहाई दे रहा है । आपको बता दें कि उत्तराखंड में तेज़ी से बाहरी लोगों द्वारा ज़मीन खरीदने के कई मामले प्रकाश में आये है जिस पर हाईकोर्ट अधिवक्ता नितिन कार्की ने भी जनहित याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के संज्ञान में ये मामला दर्ज किया है।